Posted inक्रिकेट

 वर्ल्ड कप 2023 से बाहर हुए 5 खूंखार खिलाड़ी, बनाए हैं हजारों रन और विकेट, फैंस को लगा झटका 

These-6-Star-Cricketers-Will-Not-Play-In-World-Cup-2023

4. फाफ डू प्लेसिस

Faf Du Plessis

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान और शानदार बल्लेबाज फाफ डू प्लेसिस (Faf du Plessis) ने 2019 वर्ल्ड कप में दक्षिण अफ्रीका टीम की अगुवाई की थी। इसके बाद से ही उन्हे टीम से बाहर कर दिया गया था,इस बार के वर्ल्ड कप में उनका खेलना संभव नही लगता है। फाफ डू प्लेसिस दक्षिण अफ्रीका की तरफ से 2015 और 2019 वर्ल्ड कप में खेलते हुए दिखाई दिए थे लेकिन इस बार वह टीम से बाहर चल रहे है ऐसे में वह भी 2023 वर्ल्ड कप (World Cup 2023) का हिस्सा नही होंगे। फाफ डू प्लेसिस को 2023 वर्ल्ड कप न खेलता देख क्रिकेट फैंस काफी निराश होंगे।

यह भी पढ़े,,केएल राहुल और श्रेयस अय्यर के बाद अब भारत का सबसे बड़ा मैच विनर हुआ चोटिल, वर्ल्ड कप से बाहर होना तय!

Vinit Tripathi has been active in the media for the past 2 years and has 2 years of experience in web journalism. He has obtained a graduate degree from Siddharth University. He has been providing his...

Exit mobile version