Posted inक्रिकेट

पाकिस्तान के लिए खेलने वाले दूसरे धर्म के 7 क्रिकेटर्स, जो पाकिस्तान के लिए खेल चुके हैं क्रिकेट, एक तो हिंन्दू से बना मुस्लिम

These-7-Hindu-Pakistani-Cricketers-Play-For-Pak

Pakistani Cricketers : पाकिस्तान क्रिकेट कि बात करें तो यहां हमेशा कोई ना कोई विवाद रहता है. टीम की ओर से अब तक सिर्फ 2 हिंदू क्रिकेटरों को मौका मिला और इतना ही नहीं उन्हें कई बार दोस्त खिलाड़ियों (Pakistani Cricketers) से भी बहुत कुछ सुनने को मिला. एक को तो धर्म परिवर्तन तक कहा गया. पाकिस्तान क्रिकेट में अल्पसंख्यक खिलाड़ियों के साथ भेदभाव के आरोप लगाए जा रहे हैं. दानिश कनेरिया से लेकर अनिल दलपत हिंदू होने के बावजूद पाकिस्तान क्रिकेट टीम से खेले तो जरूर है लेकिन उन्हें कई बार (Pakistani Cricketers) विरोध का भी सामना करना पड़ता है. आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ गैर मुस्लिम पाकिस्तानी खिलाड़ियों के बारे में.

1. अनिल दलपत

Pakistani Cricketers

 

पहली बात करें अनिल दलपत कि तो वे पाकिस्तान (Pakistani Cricketers) कि ओर से अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेलने वाले पहले हिंदू क्रिकेटर थे. मार्च 1984 में उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय शुरुआत की. उन्होंने 9 टेस्ट में 167 और 15 टेस्ट में 87 रन बनाए. 59 साल के अनिल दलपत ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट के 137 मैचों में 9 शतक के आधार पर 2556 रन बनाए. खेल से संन्यास लेने के बाद उन्होंने पाकिस्तान छोड़ दिया और कनाडा में बस गए. वे वहां अपना बिजनेस चला रहे हैं.

2. दानिश कनेरिया

अनिल दलपत के चचेरे भाई दानिश कनेरिया ने पाकिस्तान कि ओर से बहुत क्रिकेट खेला. 42 साल के कनेरिया के करियर (Pakistani Cricketers) की शुरुआत दिसंबर 2000 में हुई थी. इस लेग स्पिनर ने 61 टेस्ट में 261 विकेट लिए हैं. फर्स्ट क्लास क्रिकेट की बात करें तो उन्होंने 1000 से ज्यादा विकेट लिए. हालाँकि दानिश कनेरिया का सुर्ख़ियों से भारी नाता रहा. वे 2004 से 2010 के बीच इंग्लिश काउंटी टीम से भी खेले. इंग्लैंड एंड वेल्स में इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड पर स्पॉट फिक्सिंग के आधार पर इन पर आजीवन प्रतिबंध लगा दिया गया

3. वालिस मैथियास

Pakistani Cricketers

 

ये पहले गैर मुस्लिम खिलाड़ी थे जिन्होंने पाकिस्तान (Pakistani Cricketers) के लिए नेशनल क्रिकेट टीम में अपना योगदान दिया था. उन्होंने 21 टेस्ट मैच खेले जिसमें 783 रन बनाए. उन्होंने पाकिस्तान की तरफ से कुल 22 कैच लपके थे.

4. डंकन अल्बर्ट शार्प

Pakistani Cricketers

 

एंग्लो इंडियन के रूप में एक खिलाड़ी थे. पाकिस्तान (Pakistani Cricketers) के लिए इन्होने 3 टेस्ट मैच ही खेलें. उन्होंने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में अपनी शानदार बल्लेबाजी के आधार पर ही उन्होंने पाकिस्तानी टीम में जगह बनाई थी. लेकिन इस पाकिस्तानी क्रिकेटर को ज्यादा मौका नहीं मिला था. लेकिन नेशनल टीम के लिए 3 टेस्ट में 134 रन बनाना ही सफल हो सका.

5. एटोआ डिसुजा

Pakistani Cricketers

इनका जन्म गोवा में हुआ था. उन्होंने टीम (Pakistani Cricketers) के लिए 6 टेस्ट मैच खेले और अपने हरफनमोला के प्रदर्शन की छाप छोड़ी. 6 टेस्ट में उन्होंने 38 के औसत से 76 रन बनाए और 17 विकेट भी अपने नाम दर्ज किए. लेकिन ये भी जज्यादा समय तक पाकिस्तानी टीम में नहीं शामिल हो सके थे.

6. सोहेल फ़ज़ल

सोहेल फ़ज़ल जो ईसाई धर्म से जुड़े रहे. उन्होंने पाकिस्तान (Pakistani Cricketers) की टीम के लिए 2 मैच खेले. हालाँकि, उन्हें इन मुकाबलों में कुछ खास प्रदर्शन नहीं मिला. सोहेल के नाम 2 मैच में सिर्फ 56 रन दर्ज हैं. उन्होंने दूसरे मैच में 3 शानदार सिक्स लगाकर सभी का दिल जीत लिया था.

7. यूसुफ़ योहाना

मोहम्मद यूसुफ़, जिसमें सबसे पहले यूसुफ़ योहाना के नाम से जाना जाता था. युसूफ पाकिस्तान (Pakistani Cricketers) के सबसे शानदार बल्लेबाजों की सूची में शामिल हैं. उन्होंने पाकिस्तान के लिए 90 टेस्ट खेले और 7530 रन बनाए. इनके खाते में 288 मैच में 9720 रन शामिल हैं. जिसमें 39 शतक और 97 अर्धशतक शामिल हैं. साल 2005 में यूसुफ ने इस्लाम धर्म अपना लिया था.

यह भी पढ़ें : Bollywood Movies : 5 पुरानी फिल्मों के वो गंदे सीन, जिनके आगे नई पीढ़ी भी है फेल, देखकर आप भी आंख-कान पर रख लेंगे हाथ

Exit mobile version