Posted inक्रिकेट

ये 7 लोग ऐसे गायब हुए वर्षो बाद भी आज तक नहीं मिला कोई सुराग

ये 7 लोग ऐसे गायब हुए वर्षो बाद भी आज तक नहीं मिला कोई सुराग

कार्टर रामास्वामी 

 

क्रिकेट खलेने का तो शौक सब रखते है लेकिन कार्टर रामास्वामी एक ऐसे क्रिकेटर थे, जो क्रिकेट खेलने से पहले टेनिस भी खेल चुके थे। भारत की तरफ से डेविस कप में हिस्सा भी ले चुके थे। साल 1896 में पैदा होने वाले इस क्रिकेटर ने 1936 में अपना पहला अंतराष्ट्रीय क्रिकेट मैच खेला लेकिन इससे पहले ही ये 1922 में भारत की तरफ से डेविस कप खेल चुके थे।

40 साल की उम्र में उन्होंने पहला मैच खेला और मात्र 2 ही अन्तराष्ट्रीय मैच खेल पाए। उन्हें लगातार नज़रअंदाज़ किया गया जिस वजह से उनका करियर दो मैचों में ही खत्म हो गया। उन्होंने 57 की औसत से दो मैचों में 170 रन बनाए थे और रामास्वामी जब जीवन के आखिरी दिनों में थे तब एक दिन वह घर से गायब हो गए।

उसके बाद से आज तक उनका पता नहीं चला। उसके बाद उनके परिवार ने उन्हें खोजने की बहुत कोशिश की मगर कामयाब ना हुए। फिर अन्तः उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।

Exit mobile version