Posted inक्रिकेट

ये 7 लोग ऐसे गायब हुए वर्षो बाद भी आज तक नहीं मिला कोई सुराग

ये 7 लोग ऐसे गायब हुए वर्षो बाद भी आज तक नहीं मिला कोई सुराग

डी बी कपूर –

एक यात्री जिसने पोर्टलैंड एयरपोर्ट से नॉर्थवेस्ट ओरिएंट एयरलाइन की फ्लाइट की वन वे से 24 नवंबर 1971 टिकट बुक कराई। जब प्लेन उड़ा तब उस व्यक्ति ने एयर हॉस्टेस को एक कागज का टुकड़ा दिया जिस पर लिखा था कि मेरे बैग में बम है। प्लेन में 36 यात्री सवार थे। प्लेन हाईजैक हो चुका था और कुछ देर बाद उसने फिर एक और नोट दिया लिखा था कि उसे 4 पैराशूट, 2 लाख डॉलर कैश चाहिए।

कैश के बदले वो इन यात्रियों को छोड़ देगा। इसके कुछ समय बाद उसने पायलट को ये आदेश दिया कि फ्लाईट मेक्सिको की तरफ मोड़ ली जाए, सब वैसे ही हुआ लेकिन हैरानी तब हुई जब वह शख्स अचानक प्लेन से 5000 फीट की ऊंचाई से कूद गया। उस व्यक्ति का नाम डी बी कूपर बताया गया। उसने सामान्य सूट पहना था टाई लगाई थी किसी भी तरह की स्काईडाइविंग के लिए सही ड्रेस नहीं थी। एफबीआई ने इस केस की छानबीन की लेकिन उसका कुछ सुराग नहीं मिला। यह केस सबसे लंबा चलने वाले अनसुलझे केसों में से एक था। 2016 में एफबीआई ने ये केस बंद कर दिया और उस व्यक्ति का भी कुछ पता नहीं चला।

Exit mobile version