7. वकार यूनिस
ओकिस्तान के तेज गेंदबाज वकार यूनिस (Waqar Yunis) की बाएं हाथ की छोटी अंगुली नही थी। इस शारीरिक विकार के बावजूद पाकिस्तान के तेज गेंदबाज वकार यूनिस (Waqar Yunis) विश्व के सबसे बेहतरीन तेज गेंदबाजों मे गिने जाते है। वकार यूनिस की गेंदों का सामना करना किसी भी बल्लेबाज के लिए आसान नही था। विश्व का कोई भी बल्लेबाज वकार यूनिस की गेंदों का सामना करने से डरता था।