Posted inक्रिकेट

IPL छोड़ देश के लिए मैदान में उतरे ये 8 खिलाड़ी, अपने वतन की खातिर करोड़ों रूपये दिए ठुकरा

These-8-Players-Left-Ipl-And-Came-On-Field-For-Country-Refused-Crores-Of-Rupees-For-Their-Country

IPL: आईपीएल (IPL) के बीच भारत- पाकिस्तान तनाव को लेकर एक हफ्ते के लिए आईपीएल को सस्पेंड क्या किया गया, कई विदेशी धाकड़ खिलाड़ी ने भारत छोड़ अपने देश लौटने का फैसला लिया और अब जब आईपीएल दोबारा से शुरू हो रहा है तो यह खिलाड़ी भारत आने का नाम नहीं ले रहे हैं.

इसमें एक से बढ़कर एक बड़े खिलाड़ी है जिन्होंने अपने वतन के खातिर आईपीएल (IPL) के करोड़ों रुपए को ठुकरा दिया. हालांकि इनके नहीं आने से उनकी फ्रेंचाइजी को आईपीएल के दौरान करारा झटका लग सकता है जिनके प्रदर्शन पर बुरा असर भी पड़ेगा.

IPL छोड़ देश के लिए मैदान में उतरे ये 8 खिलाड़ी

सबसे पहले हम दिल्ली कैपिटल्स पर एक नजर डालते हैं जिसके तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने पहले ही भारत लौटने से मना कर दिया है, लेकिन टीम की टेंशन तो तब बढ़ गई जब डोनोवान फरेरा ने भी शेष मुकाबले के लिए भारत आने से साफ तौर पर मना कर दिया. साथ ही साथ इन दोनों खिलाड़ियों ने फ्रेंचाइजी को अपने फैसले से अवगत भी कर दिया है. इन दोनों खिलाड़ियों की अनुपस्थिति में टीम को बहुत बड़ा नुकसान हो सकता है.

वहीं इंग्लैंड के ऑलराउंडर खिलाड़ी विल जैक्स अंतिम दो लीग मैच के लिए मुंबई इंडियंस के साथ जुड़ेंगे. इसके अलावा साउथ अफ्रीका के युवा बल्लेबाज ट्रिस्टन स्टब्स बचे हुए तीन लीग मैच के लिए दिल्ली कैपिटल्स में जुड़ चुके हैं. अगर यह टीम प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करती है तो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल टीम में शामिल होने के कारण यह खिलाड़ी आईपीएल (IPL) के लिए उपलब्ध नहीं होंगे. हालांकि राहत की बात यह है कि फ्रेंचाइजी के महत्वपूर्ण खिलाड़ी फाफ डु प्लेसिस ने बाकी के शेष मुकाबले के लिए भारत आने का फैसला किया है.

अपने देश के खातिर करोड़ों रुपए को ठुकराया

दरअसल आईपीएल (IPL) के प्लेऑफ के मुकाबले और वेस्टइंडीज के खिलाफ 29 मई से शुरू होने वाले इंग्लैंड के सफेद गेंद की सीरीज आपस में टकरा रही है, जिस कारण खिलाड़ी आईपीएल से ज्यादा अपने नेशनल ड्यूटी को तरजीह देते नजर आ रहे हैं. आपको बता दे की भारत-पाकिस्तान तनाव के कारण आईपीएल को एक सप्ताह के लिए निलंबित करने के बाद 17 मई से इसे फिर से शुरू किया गया है, जहां अब 25 मई के जगह इसका फाइनल 3 जून को खेला जाएगा.

खिलाड़ी चाहे दुनिया के किसी भी लीग में क्यों ना खेले, जब बात नेशनल ड्यूटी की आती है तो वह इसे सबसे ऊपर रखते हैं और इन खिलाड़ियों ने इस बात को बखूबी साबित कर दिया. जिन खिलाड़ियों ने भारत में आकर आईपीएल खेलने से मना किया है वह सभी इस वक्त अपने देश का प्रतिनिधित्व करने के लिए पूरी तरह से तैयार है जिस कारण वह किसी भी हाल में भारत नहीं आना चाहते.

Read Also: करुण नायर और ईशान किशन की वापसी, श्रेयस अय्यर बाहर, इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम का ऐलान

Exit mobile version