3. बौबी लैश्ली
पूर्व ECW और TNA बौबी लैश्ली (Bobby Lashley) ने विश्व चैंपियन ने 1997 और 1998 में मिसौरी वैली कॉलेज के साथ राष्ट्रीय शौकिया कुश्ती चैंपियनशिप जीती। उन्होंने अमेरिकी सेना में भी कुश्ती लड़ी। लेकिन एक हादसे में वो गंभीर रूप से घायल हो गए. इसके बाद उन्होंने प्रो रेसलिंग की ओर रुख किया और 2004 में WWE से अपने करियर की शुरुआत की।