Posted inक्रिकेट

ये हैं WWE के 5 ऐसे खिलाड़ी, जो दूसरे खेलों में भी हैं माहिर, कोई खेलता है फुटबॉल, तो क्रिकेट का है बादशाह

These-Are-5-Such-Players-Of-Wwe-Who-Are-Expert-In-Other-Sports-Also-One-Plays-Football-And-The-Other-Is-The-King-Of-Cricket

5. बिग शो

WWE की दुनिया में बिग शो (Big Show) का करियर काफी लंबा रहा है। कुश्ती में शामिल होने से पहले, वह अपने विश्वविद्यालय में बास्केटबॉल खिलाड़ी थे। उन्होंने 90 के दशक की शुरुआत में विचिटा स्टेट के लिए खेला। उन्होंने हाई स्कूल में फुटबॉल भी खेला लेकिन यह लंबे समय तक नहीं चला क्योंकि उनका अपने स्कूल के कोचिंग स्टाफ से टकराव हो गया। लेकिन वह कभी प्रोफेशनल खिलाड़ी नहीं बन सके. इसके बाद उन्होंने वर्टलिम्फ की दुनिया में अपना हाथ आजमाया और एक बड़ा नाम बनकर उभरे।

यह भी पढ़ें: बाबर आजम समेत इन 5 खिलाड़ियों ने पाकिस्तान से की गद्दारी, अब युवराज सिंह की कप्तानी में खेलेंगे क्रिकेट

VIDEO: टीम इंडिया से बाहर होने के बाद इस खिलाड़ी का सनसनीखेज खुलासा, रोहित-द्रविड़ पर लगाए गंभीर आरोप, बोला- ‘मुझे जान बूझ कर.’ 

Exit mobile version