पक्षपात का लगा आरोप
2008 में जब आइपीएल शुरू हुआ तो माही चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान बनाए गए। हर कप्तान के कुछ पसंदीदा खिलाड़ी होते हैं ये धोनी के साथ भी हुआ। एक समय ऐसा आया कि धोनी के सेलेक्शन की टीम को सीएसके कोटा वाली टीम कहा गया।
जब भी टीम इंडिया में कोई नया खिलाड़ी शामिल होता तो लोग सीएसके कोटा जैसे शब्दों का इस्तेमाल करते। सुरेश रैना, रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा जैसे खिलाड़ियों की टीम मौजूदगी को लेकर चेन्नई सुपरकिंग्स के कोटा का बड़ा आरोप भी लगा और धोनी की इसको लेकर खूब आलोचना हुई और लोग उन्हें पक्षपाती बताते हुए नफरत करने लगे।