धीमी बल्लेबाजी
धोनी ने अपने करियर की शुरुआत ही ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से की थी। लंबे-लंबे छक्कों और बाउंड्रीज के लिए धोनी मशहूर थे। लेकिन बदलते वक्त के साथ धोनी की बल्लेबाजी में धीमी रन गति की गिरावट आ गई धोनी का स्ट्राइक रेट हर मैच में कम रहा इसको लेकर ही उन पर सवाल खड़े होने लगे।
विश्व कप 2019 में धोनी ने जिस तरह से धीमी बल्लेबाजी की और चौंके-छक्कों की जगह एक-दो रनों का सहारा लिया इसलिए भारतीय फैंस उनसे नाराज हैने लगे मीडिया में उनकी खूब आलोचना हुई और स्थिति ये हो गई है कि उनकी इस धीमी बल्लेबाजी ने लोगों को उनसे नफरत करने लगे।