कुछ खिलाड़ियों को बैक करना
धोनी एक टेस्ट में 2011 से 2013 के बीच लगातार असफलता मिल रही थी। ऐसा लगने लगा था कि भारतीय टीम अब टेस्ट में जीत का धाम ही भूल गई है। जिसके पीछे बड़ी वजह ये थी कि धोनी लगातार नए खिलाड़ियों रविंद्र जडेजा, रोहित शर्मा जैसे खिलाड़ियों को बैक कर रहे थे जबकि वो अच्छे नतीजे नहीं दे पा रहे थे और ये टीम के लिए बुरा वक्त बन गया।
चुनिंदा खिलाड़ियों को बैक करने के चलते बेहतरीन खिलाड़ियों को मौका नहीं मिल पा रहा था जिनमें गौतम गंभीर, रविचंद्रन अश्विन, इरफान पठान, शिखर धवन शामिल थे। एक तो टीम हार रही थी तो लोग गुस्से में थे और दूसरा टीम सेलेक्टशन को लेकर भी धोनी पर सवाल उठने लगे और ये धोनी से लोगों की नफरत का बड़ा कारण बना।