सीनियर खिलाड़ियों को बाहर करना
अक्सर कहा जाता है कि धोनी ने कप्तान बनने के बाद सेलेक्टर्स की भी नहीं चलने दी और इसका असर ये हुआ कि धोनी सीनियर खिलाड़ियों को भी टीम से बाहर करने लगे और ये लोगों का धोनी से नफरत का सबसे बड़ा कारण बना लोगों में धोनी के द्वारा पसंदीदा खिलाड़ियों को लगातार मैचों में बाहर किया जाना रास नहीं आ रहा था।
लिमिटेड ओवरों के मैचों में धोनी इन सीनियर खिलाड़ियों को जगह न के बराबर देवे लगे थे। जिसके चलते राहुल द्रविड़, सौरव गांगुली, अनिल कुंबले जैसे खिलाड़ियों को धोनी ने वन-डे मैचों में जगह नहीं दी। उनका मानना था कि ये खिलाड़ी फील्डिंग में चुस्त नहीं है और ये टीम की कमजोरी का कारण है।
धोनी ने बाद में विरेंद्र सहवाग और गौतम गंभीर को भी इसी के चलते टीम से बार किया जिसका एक बड़ा खामियाजा सचिन तेंदुलकर को भी उठना पड़ा था। इन बेहतरीन खिलाड़ियों के प्रशंसकों को माही का ये रुख पसंद नहीं आया था और अपने चहेते क्रिकेटर को मैदान में अनुपस्थित देख लोग धोनी से नफरत करने लगे।
HindNow Trending : पेशेवर बाहुबली एथलीट को कोरोना ने पहुंचा दिया मौत के करीब | भारत ही नहीं इन देशों के साथ भी है चीन का सीमा विवाद | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गलवान में बढ़ाया सैनिको का भरोसा | 4 साल का प्रेम 4 दिन भी नहीं चला | सुशांत की बहन ने शेयर किया एक्टर का लिखा हुआ भावुक कर देने वाला पोस्ट | फेसबुक पासवर्ड डिटेल चुराने वाले इन 25 ऐप्स को गूगल ने किया बैन