Bollywood

बॉलीवुड (Bollywood) इंडस्ट्री में कई ऐसे सितारें हैं जो एक्टिंग के साथ-साथ बिजनेस की दुनिया में भी अपना खूब नाम कमा रहे हैं. इनमें कई ऐसे सितारे हैं जो कि महंगे-महंगे रेस्टोरेंट और पब के मालिक हैं. इन रेस्टोरेंट और पब की वजह से ये सितारे हर महीने लाखों की कमाई भी करते हैं. तो आइए आज के अपने इस आर्टिकल में हम आपको बॉलीवुड (Bollywood) के इन्हीं सितारों के नाम और इनके रेस्टोरेंट के बारे में बताने वाले हैं.

बॉबी देओल

बॉलीवुड (Bollywood) सितारों की इस सूची में सबसे पहले बात करते हैं बॉबी देओल (Bobby Deol) की जो एक नहीं बल्कि दो-दो रेस्टोरेंट के अकेले मालिक हैं. जिसमें बॉबी के एक रेस्टोरेंट का नाम सम प्लेस एल्स है जो कि अंधेरी में मौजूद है. इस रेस्टोरेंट में इंडो चाइनीज खाना बढ़िया मिलता है. इसके अलावा बॉबी के दूसरे रेस्टोरेंट का नाम सुहाना है जो इंडियन खाने के लिए फेमस है.

सुष्मिता सेन

बॉलीवुड (Bollywood) की हुस्न परी कही जाने वालीं सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) भी एक्टिंग के अलावा बिजनेस करती हैं. बता दें कि, सुष्मिता का बंगाली मौसीज किचेन नाम का एक रेस्टोरेंट है. जहां पर हर तरह का बंगाली खाना मिलता है, यहीं नहीं इस रेस्टोरेंट की बड़ी खासियत भी है. माना जाता है कि सुष्मिता ने ये रेस्टोरेंट मुंबई के बंगाली फूड लवर्स के लिए बनाया है.

सोहेल खान

इस सूची में तीसरा नाम सोहेल खान (Sohail Khan) का है जो रॉयल्टी क्लब नाम के एक रेस्टोरेंट के मालिक हैं. इसमें दिलचस्प बात यह है कि पहले यह पब शिल्पा शेट्टी ( Shilpa Shetty) का था और बाद में इसे सोहेल ने खरीद लिया था. इसके अलावा बता दें कि, ये पब 10,000 स्क्वायर फीट में फैला हुआ है. वहीं इसका नाम मुंबई के इंटरनेशनल नाइट क्लब्स की लिस्ट में गिना जाता है.

प्रियंका चोपड़ा

बॉलीवुड (Bollywood) की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने कुछ समय पहले ही अमेरिका में अपना रेस्टोरेंट खोला है. प्रियंका ने अपने इस रेस्टोरेंट का नाम सोना रखा है. यहां पर प्रियंका अपने मेहमानों को इंडियन खाना खिलाती हैं जो कि इस रेस्टरेंट की सबसे बड़ी खासियत मानी जाती है.

शिल्पा शेट्टी

काफी समय पहले बॉलीवुड (Bollywood) अदाकारा शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) ने मुंबई के बांद्रा में एक रेस्टोरेंट खोला था. शिल्पा के इस रेस्टोरेंट का नाम क्लब रॉयल्टी है. वहीं इसके अलावा मुंबई में शिल्पा के पब का भी बहुत नाम है और ज्यादातार मुंबई के कपल्स वहां जाना पसंद करते हैं.

सुनील शेट्टी

बॉलीवुड (Bollywood) एक्टर सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) भी क्लब और बार के मालिक हैं. सुनील का मिस शैफ डिनिंग नाम का एक बार है. यहां पर लोग खान के साथ-साथ वॉटर स्पोर्ट्स खेलने के लिए भी आते हैं.

Why to seek entertainment from Youtube, Facebook, TV etc.. when all the entertainment is in the chattering of our thoughts!