Posted inक्रिकेट

“तारक मेहता का उल्टा चश्मा” शो के ये 5 सितारे असल जिंदगी में अभी तक हैं कुंवारे!

तारक मेहता का उल्टा चश्मा

तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो पिछले 12 सालों से सबसे ज्यादा देखे जाने वाले और पसंद किए जाने वाले इंडियन टीवी शो में से एक रहा है. इस शो के हर एक अभिनेता और अभिनेत्री ने अपने किरदार से सभी को प्रभावित किया है. अब चाहे वो जेठालाल और बबीता जी की अधुरी लव स्टोरी हो या पोपट लाल की शादी के अधुरे सपने, यह सब किस्से इस शो को और भी खास बनाते हैं. 

मगर क्या कभी आपने इन सितारों की रियल लाइफ के बारे में जाना है क्योंकि इनमें से कुछ सितारों की रील और रियल लाइफ बिल्कुल विपरीत है या यह कहें कि इस शो में कुछ ऐसे सितारे हैं जो इसमें बेशक शादीशुदा लाइफ का किरदार निभा रहे हैं लेकिन असल जिंदगीं में वो आज तक कुंवारे ही हैं. जी हां, तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो में 5 ऐसे सितारे हैं जिनकी रियल लाइफ में अभी तक शादी नहीं हुई है.

रोशन सिंह सोढ़ी (गुरुचरण सिंह)

तारक मेहता का उल्टा चश्मा में ‘रोशन सिंह सोढ़ी’ का किरदार निभाने वाले ‘गुरुचरण सिंह’ इस शो में अपनी पत्नी ‘रोशन’ पर खूब प्यार बरसाते हैं, लेकिन ये आपको शायद ही पता हो कि असल जीवन में वह अब तक कुंवारे हैं. अपने किरदार से सोढ़ी ने हमेशा दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया है, लेकिन साल 2013 में निजी कारणों के चलते उन्होंने इस शो को छोड़ दिया था. आज भले ही वो इस शो का हिस्सा नहीं हैं, लेकिन उनका ये प्यारा सा किरदार दर्शकों के दिलों में आज भी बसा है.

अंजली मेहता (नेहा मेहता)

तारक मेहता का उल्टा चश्मा में ‘तारक मेहता’ की पत्नी का किरदार निभा चुकी ‘अंजली मेहता’ उर्फ ‘नेहा मेहता’ को शो में भले ही एक बुद्धिमान और सुलझा हुआ पति मिल गया हो, लेकिन अपने असल जीवन में वो आज भी कुंवारी हैं. नेहा 34 वर्ष की हैं और उन्होंने आज तक शादी नहीं की है. नेहा ने कुछ समय पहले ये शो छोड़ दिया था, लेकिन अब ऐसी खबर है कि वो जल्द ही एक बार फिर से शो में वापसी कर सकती हैं.

कृष्णन अय्यर (तनुज)

तारक मेहता का उल्टा चश्मा के कृष्णन अय्यर तो आप सबको पता हैं, वो इस शो में खूबसूरत बबिता जी के पति हैं और जेठालाल से उनका 36 का आंकड़ा है, लेकिन इस शो में ऑन-स्क्रीन पति बने हुए तनुज को असल जिंदगी में अब तक उनकी दुल्हनियां नहीं मिली है. तनुज 40 वर्ष के हैं और मध्यप्रदेश  के रहने वाले हैं. हालांकि शो में उनकी पत्नी बबिता काफी स्टाइलिश हैं, लेकिन असल जिंदगी में ये अभिनेता अब तक कुंवारे हैं.

बबिता अय्यर (मुनमुन दत्ता)

शो में बबिता अय्यर उर्फ मुनमुन दत्ता अपनी खूबसूरती और ग्लैमरस अवतार से हमेशा फैंस का दिल जीत लेती हैं. वे शो की और गोकुलधाम सोसाइटी की सबसे स्टाइलिश महिला हैं. वे शो में कृष्णन सुब्रमण्यम अय्यर की पत्नी के रोल में नजर आती hin, लेकिन असल ज़िंदगी में मुनमुन दत्त कुंवारी है. वे 33 साल की हो चुकी हैं और उन्होंने अब तक शादी नहीं की है. वे सिंगल होने को लेकर कह चुकी हैं कि असल जिंदगी में उन्हें उनकी पसंद का लड़का अभी तक नहीं मिला है और वो बिलकुल सिंगल हैं.

बावरी (मोनिका भदौरिया)

तारक मेहता का उल्टा चश्मा में बाघा के पीछे दीवानी बावरी से तो वाकिफ हैं। इस अभिनेत्री का असली नाम मोनिका भदौरिया हैं. शो में तो बावरी को उनका बाघा मिल गया है, लेकिन असल जिंदगी में उनका दूल्हा उन्हें अभी तक नहीं मिला है और वो अभी तक सिंगल ही हैं. मोनिका ने किसी कारणवश 2018 में इस शो को अलविदा कह दिया था.

Why to seek entertainment from Youtube, Facebook, TV etc.. when all the entertainment is in the chattering of our thoughts!

Exit mobile version