Posted inक्रिकेट

भारत और पाकिस्तान के सबसे ज्यादा अमीर हैं ये क्रिकेटर्स, लिस्ट में हैं कई हैरान कर देने वाले नाम

These-Cricketers-Are-The-Richest-In-India-And-Pakistan-There-Are-Many-Surprising-Names-In-The-List-2

Cricketers: एशिया कप 2025 का रोमांच जारी है, जिसमें 14 सितंबर को भारत- पाकिस्तान के बीच महामुकाबले होने जा रहा है। मैदान पर दोनों टीमों के बीच हमेशा रोमांचक मुकाबला देखने को मिलता है, लेकिन इस बार चर्चा का एक और दिलचस्प पहलू सामने आया है। दोनों टीमों की स्क्वाड में सबसे अमीर क्रिकेटर्स कौन हैं? तो आइए जानते है।

भारत के सबसे अमीर Cricketers

Cricketer

ताज़ा रिपोर्ट के मुताबिक, भारत की ओर से ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या और पाकिस्तान की ओर से तेज गेंदबाज हसन अली इस लिस्ट में सबसे ऊपर हैं। भारतीय टीम में हार्दिक पांड्या (Cricketers) की लोकप्रियता और पहचान केवल उनकी आक्रामक बल्लेबाजी और धारदार गेंदबाजी तक सीमित नहीं है। हार्दिक की अनुमानित नेटवर्थ करीब 93 करोड़ रुपये है।

टीम इंडिया और आईपीएल से मिलने वाली मोटी कमाई के अलावा उन्होंने बिज़नेस की दुनिया में भी कदम रखा है। हार्दिक ने रिटेल, कंज्यूमर और फिनटेक कंपनियों में निवेश किया है। वे “The Solved Store” और “LenDenClub” जैसे स्टार्टअप्स से जुड़े हुए हैं। इसके अलावा उनका खुद का परफॉर्मेंस वियर ब्रांड है और रियल एस्टेट सेक्टर में भी उनकी मजबूत पकड़ है। ब्रांड एन्डोर्समेंट्स से भी उन्हें बड़ी कमाई होती है।

यह भी पढ़ें: W,W,W,W,W,W…. 11 खिलाड़ी मिलकर भी नहीं बना पाए 2 रन, नेपाल के गेंदबाज़ों ने बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड

पाकिस्तान का सबसे अमीर Cricketer

वहीं पाकिस्तान की ओर से हसन अली (Cricketers) का नाम सबसे आगे आता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक उनकी अनुमानित नेटवर्थ करीब 70 करोड़ रुपये है। हसन अली ने क्रिकेट से कमाई के साथ-साथ विज्ञापन और ब्रांड एंडोर्समेंट्स से भी अच्छी-खासी आय अर्जित की है। वे Head & Shoulders, Huawei और Pepsi जैसे नामी ब्रांड्स से जुड़े रहे हैं। पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) और अन्य लीग मैचों से भी उनकी कमाई में लगातार इज़ाफा हुआ है।

दिलचस्प बात यह है कि विराट कोहली और बाबर आज़म दोनों देशों के सबसे अमीर क्रिकेटर हैं, लेकिन वे एशिया कप 2025 की स्क्वाड का हिस्सा नहीं हैं। ऐसे में यह ताज हार्दिक और हसन अली के नाम जाता है। यह तुलना दिखाती है कि आधुनिक क्रिकेट सिर्फ मैदान तक सीमित नहीं रहा, बल्कि अब यह ग्लैमर, बिज़नेस और ब्रांड वैल्यू का भी खेल बन चुका है।

यह भी पढ़ें: Asia Cup 2025 में कौन सी टीम है भारत के लिए खतरनाक, आकाश चोपड़ा ने बताया नाम

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...

Exit mobile version