These Five Players Of Team India Can Retire After Losing The Final Of World Cup 2023

Team India: वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के फाइनल में टीम इंडिया (Team India) को ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा है. इस मैच को ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट से अपने नाम कर लिया। इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया छठी बार विश्व चैंपियन बन गया है. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से ट्रैविस हेड (Travis Head) ने शानदार बल्लेबाजी की और फाइनल जैसे बड़े मैच में शतक लगाया। भारतीय टीम के लिए ये फाइनल बहुत ही निराशजनक रहा.वहीं, भारतीय टीम के कुछ खिलाड़ियों के लिए ये विश्व कप आखिरी साबित हुआ। विश्व कप की शुरूआत से पहले ही ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि इस टूर्नामेंट के बाद ये 5 दिग्गज क्रिकेट से संन्यास लेंगे।

Team India के ये पांच खिलाड़ी लेंगे अब संन्यास

1. रोहित शर्मा

Rohit Sharma

माना जा रहा है कि टीम इंडिया (Team India) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का आखिरी वर्ल्ड कप था. रोहित अगले वर्ल्ड कप में नजर नहीं आएंगे. रोहित फिलहाल 36 साल के हैं और अगले वर्ल्ड कप तक उनकी उम्र करीब 40 साल हो जाएगी. ऐसे में उम्र को देखते हुए वो क्रिकेट से संयास ले सकते हैं. उन्होंने इस वर्ल्ड कप में बतौर कप्तान काफी अच्छा प्रदर्शन किया है. इस वर्ल्ड कप में उन्होंने 550 से ज्यादा रन बनाए. हालांकि अभी तक उनकी तरफ से संन्यास को लेकर कुछ नहीं कहा गया है.