Posted inक्रिकेट

टीम इंडिया के ये 5 खिलाड़ी रह चुके हैं इंजीनियर, लेकिन लाखों की नौकरी छोड़ बने क्रिकेटर 

These-Five-Players-Of-Team-India-Have-Become-Enginer-Turned-Cricketers

3.कृष्णमाचारी श्रीकांत

Krishnmachari Srikanth

टीम इंडिया (Team India) के गुजरे जमाने मे अपनी  तेजतर्रार बल्लेबाजी से विरोधी गेंदबाजों को डराने वाले बल्लेबाज, कृष्णमचारी श्रीकांत जिनकी गिनती टीम इंडिया के महान बल्लेबाजों मे की जाती है। कृष्णमचारी श्रीकांत एक और क्रिकेटर हैं, जिनके पास इंजीनियरिंग की डिग्री है। श्रीकांत चेन्नई में कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग, गिंडी से इलेक्ट्रिकल इंजीनियर की डिग्री प्राप्त की थी। बाद मे यह क्रिकेटर बने और अपने प्रदर्शन से विदेशी गेंदबाजों की खूब धुनाई की थी। 

Exit mobile version