Posted inक्रिकेट

टीम इंडिया के ये 5 खिलाड़ी रह चुके हैं इंजीनियर, लेकिन लाखों की नौकरी छोड़ बने क्रिकेटर 

These-Five-Players-Of-Team-India-Have-Become-Enginer-Turned-Cricketers

Team India : भारत मे यह अक्सर कहा जाता है,की पहले आप इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी कीजिए उसके बाद आप तय करिए की आप को अपने जीवन मे क्या करना है? हालांकि लोगों के इंजीनियरिंग के पीछे इतने जुनून के कई कारण है लेकिन हम उस पर चर्चा नही करेंगे । आज हम आपको ऐसे क्रिकेटरों के बारें मे बताएंगे जो क्रिकेटर बनने से पहले इंजीनियर बने थे। इन क्रिकेटरों की लिस्ट मे कई बड़े नाम भी शमिल है। आइए जानते टीम इंडिया (Team India)  के ऐसे क्रिकेटरों के बारे मे जो इंजीनियर से परिवर्तित होकर क्रिकेटर बने और अपने प्रदर्शन से पूरे देश को गौरवान्वित किया।

1. अनिल कुंबले

Anil Kumbale

टीम इंडिया(Team India) के महान स्पिनर अनिल कुंबले(Anil Kumble), जिन्हें “जादूगर” के रूप में जाना जाता है, बेंगलुरू में पैदा हुए एक प्रख्यात गेंदबाज रहे हैं। अनिल कुंबले(Anil Kumble) ने अपनी क्रिकेट करियर के दौरान विभिन्न उपलब्धियां हासिल की हैं। अनिल कुंबले की गेंदबाजी का सामना करना किसी भी बल्लेबाज के बस की बात नही थी। कुंबले बहुत ही शांत गेंदबाज थे,जो शांति से अपना काम करके चले जाते थे। आपको बता दे अनिल कुंबले क्रिकेटर बनने के पूर्व एक इंजीनियर थे। इंजीनियर से क्रिकेटर बने अनिल कुंबले ने 619 टेस्ट मे और 337 वनडे मे विकेट चटकाए है।

Vinit Tripathi has been active in the media for the past 2 years and has 2 years of experience in web journalism. He has obtained a graduate degree from Siddharth University. He has been providing his...

Exit mobile version