Posted inक्रिकेट

चेन्नई सुपर किंग्स के लिए फ्लॉप साबित हुए ये पांच खिलाड़ी, फ्रेंचाइजी से ठग लिए करोड़ों रुपए

These-Five-Players-Proved-To-Be-Flops-For-Chennai-Super-Kings-Defrauded-The-Franchise-Of-Crores-Of-Rupees

2. केदार यादव

टीम इंडिया (Team India) के लिए खेलने वाले केदार यादव (Kedar Yadav) को साल 2018 में चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) ने अपनी टीम में शामिल किया था. सीएसके ने केदार जाधव को 7.8 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया था. लेकिन सीएसके के लिए ये घाटे का सौदा साबित हुआ. साल 2019 और 2020 में उन्हें रिटेन किया. लेकिन जाधव ने दोनों सीजन में खराब बल्लेबाजी की.

Exit mobile version