Posted inक्रिकेट

चेन्नई सुपर किंग्स के लिए फ्लॉप साबित हुए ये पांच खिलाड़ी, फ्रेंचाइजी से ठग लिए करोड़ों रुपए

These-Five-Players-Proved-To-Be-Flops-For-Chennai-Super-Kings-Defrauded-The-Franchise-Of-Crores-Of-Rupees

3. नुवान कुलशेखरा

चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) ने 2012 की नीलामी में श्रीलंकाई तेज गेंदबाज नुवान कुलशेखरा (Nuwan Kulashekara) को 75 लाख रुपये में अपनी टीम में शामिल किया था. लेकिन उन्होंने 5 मैचों में 4 विकेट लेकर फ्लॉप प्रदर्शन किया. चेन्नई के लिए ये एक बड़ा घटा का सौदा साबित हुआ था. इसके बाद टीम ने उन्हें पुरे सीजन से बाहर कर दिया था.

Exit mobile version