Posted inक्रिकेट

इन 4 भारतीय खिलाड़ियों की शादी दुनियाभर में बनी मजाक, 1 साल भी नहीं टिक सका रिश्ता, करनी पड़ी दूसरी शादी

These-Four-Players-Of-Team-India-Whose-Marriage-Could-Not-Last-Even-For-A-Year-Had-To-Get-Married-For-The-Second-Time

4. दिनेश कार्तिक

टीम इंडिया (Team India) के विकेटकीपर-बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने 2007 में अपनी बचपन की दोस्त निकिता वंजारा से शादी की थी। लेकिन दिनेश को नहीं पता था कि उनकी पत्नी बाद में उनके साथी खिलाड़ी मुरली विजय से शादी कर लेगी। साल 2012 में दिनेश ने उन्हें तलाक दे दिया, जिसके बाद निकिता ने मुरली से शादी कर ली। इसके बाद कुछ सालों तक दिनेश अकेले रहे। इसके बाद उन्होंने साल 2015 में नेशनल प्लेयर दीपिका पल्लीकल से दूसरी शादी की।

यह भी पढ़ें: हार्दिक पांड्या का भी गुरु निकला उनका दुश्मन भारतीय खिलाड़ी, 9 महीनों की जगह सिर्फ 7 महीनों में कर दिया बच्चा

गाबा टेस्ट में टीम को जीत दिलाने वाले शमर जोसेफ की हुई चांदी-चांदी, वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने दिया खास इनाम 

Exit mobile version