Asia Cup: एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो चुका है। और इस ऐलान के साथ ही होते ही भारत की चयन प्रक्रिया पर सवाल उठने शुरू हो गए है। आपको बता दे, इस बार कई ऐसे खिलाड़ी, जिन्होंने हालिया समय में दमदार प्रदर्शन किया था, लेकिन इसके बावजूद उन्हें एशिया कप (Asia Cup) 2025 के लिए भारतीय स्क्वाड में जगह नहीं मिली।
आज हम आपको ऐसे ही कुछ भारतीय खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे है, जिन्हें टैलेंट होने के बावजूद एशिया कप के लिए नजरअंदाज कर दिया गया है।
टैलेंट होने के बावजूद इन खिलाड़ियों को नहीं मिली Asia Cup में जगह
1. श्रेयस अय्यर
इस लिस्ट में सबसे पहला नाम भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर का है। जिन्होंने आईपीएल 2025 में 600 से बनाए और 175 के जबरदस्त स्ट्राइक रेट से खेला, लेकिन इसके बावजूद उन्हें एशिया कप (Asia Cup) 2025 के लिए टीम में शामिल नहीं किया गया। पूर्व क्रिकेटर अभिषेक नायर ने भी इशारा किया कि अय्यर को चयनकर्ताओं की पहली पसंद नहीं माना गया। यही नहीं, सोशल मीडिया पर भी उनके चयन न होने को लेकर नाराज़गी जाहिर की गई है।
यह भी पढ़ें: ये 3 खिलाड़ी तो गली क्रिकेट के भी लायक नहीं, फिर भी कोच गंभीर ने एशिया कप 2025 स्क्वाड में दी जगह
2. यशस्वी जायसवाल
इस लिस्ट में दूसरा नाम भारतीय टीम के युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल का है। आपको बता दें, जायसवाल को भी एशिया कप (Asia Cup) के लिए भारतीय स्क्वाड से बाहर कर दिया गया हैं। चयनकर्ताओं का कहना था कि अभिषेक शर्मा गेंदबाजी विकल्प भी देते हैं, इसलिए जयस्वाल को मौका नहीं मिला।
3. केएल राहुल
इस लिस्ट में तीसरा नाम भारतीय टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल का है। राहुल इन दिनों जबरदस्त फॉर्म में नजर आ रहे है। पहले एशिया कप फिर आईपीएल और अब टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने खुद को साबित किया है। जिसके बाद ऐसा माना जा रहा था कि एशिया कप (Asia Cup) से उनकी टी20 क्रिकेट में वापसी हो सकती है। लेकिन अब उन्हें नजरअंदाज कर दिया गया है।
4. मोहम्मद सिराज
इस लिस्ट में आखिरी नाम टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज का है। सिराज इन दिनों जबरदस्त फॉर्म में नजर आ रहे है। उन्होंने हाल ही में इंग्लैंड दौरे पर शानदार प्रदर्शन कर हर किसी से दिल जीता था, जिसके बाद एशिया कप (Asia Cup) के लिए उनका चयन लगभग तय माना जा रहा था। लेकिन इसके बावजूद सिराज को टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है।
यह भी पढ़ें: एशिया कप 2025 से बाहर होते ही इस भारतीय खिलाड़ी ने किया संन्यास का फैसला, टीम देखते ही टूटा दिल