Posted inक्रिकेट

वर्ल्ड कप की हार पर रो चुके हैं टीम इंडिया के ये दिग्गज खिलाड़ी, एक को रोते देख जल गया था स्टेडियम

These Legendary Players Of Team India Have Cried Over The World Cup Defeat
These legendary players of Team India have cried over the World Cup defeat

World Cup: क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं, इसे चाहने वालों के लिए यह उनका ईमान, जाति और धर्म सब कुछ है। इसी महान खेल का सबसे बड़े इवेंट आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप का 13वां संस्करण कुछ ही दिन में शुरू होने वाला है। इस बार यह मेगा इवेंट भारतीय सरजमीं पर 5 अक्टूबर से 19 नवंबर तक खेला जाएगा, जिसमें 10 सर्वश्रेष्ठ टीमें हिस्सा ले रही हैं।

किकेट का इतिहास काफी पुराना है। इस दौरान कई ऐसी घटनाएं हुई, जिसे याद कर हमेशा खिलाड़ियों और प्रशंसकों के चेहरे पर मुस्कान आ जाती है, जबकि कुछ वाकिए ऐसे भी हुए हैं, जिन्हें याद कर कोई भी क्रिकेट प्रेमी दुखी हो जाएगा। बहरहाल आज हमारे इस खास आर्टिकल में हम आपको ऐसे 5 खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे, जो वर्ल्ड कप में मैदान पर ही रोने लगे थे।

1. विनोद कांबली (1996)

Vinod Kambli

साल 1996 का वर्ल्ड कप भारत, पाकिस्तान और श्रीलंका ने मिलकर होस्ट किया था। मगर इस टूर्नामेंट को भारतीय फैंस केवल विनोद कांबली की उन रोटी हुई तस्वीरों के लिए याद करते हैं, जिसने क्रिकेट जगत के फैंस को झकझोर कर रख दिया था। यह वाकिया कोलकाता के ईडन गार्डन्स में श्रीलंका के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले के दौरान हुआ था।

दरअसल, श्रीलंका से मिले 252 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया एक समय 98 रन पर एक विकेट गवां कर अच्छी स्थिति में थी, लेकिन सचिन तेंदुलकर के आउट होते ही पूरा भारतीय बल्लेबाजी क्रम ढह गया और स्कोर 120 रन पर 8 विकेट हो गया। इसके बाद दर्शकों ने मैदान पर बोतलें और चप्पल फेंकनी शुरू कर दी। मैदान के स्टैंड्स के एक हिस्से पर तो आग तक लगा दी गई, जिसके बाद श्री लंका को विजेता घोषित कर मैच समाप्त कर दिया गया।

सेमीफाइनल और फैंस के गुस्से से दुखी विनोद कांबली पवेलियन की तरफ लौटते समय अपनी भावनाओं पर काबू नहीं रख सके और रोने लगे गए।

यह भी पढ़ें: वर्ल्ड कप 2023 से बाहर होते ही संजू सैमसन ने तिरंगे से की गद्दारी, भारत को छोड़ अब इस टीम से खेलेंगे क्रिकेट

2. सचिन तेंदुलकर (2003)

Sachin Tendulkar

क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर भी इस क्रूर खेल के कारण अपने आंसू बहाने पड़े हैं। यह साल 2003 वर्ल्ड कप की है, जब टीम इंडिया पूरे टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन दिखाते हुए फाइनल में पहुंची थी। फैंस को उम्मीद थी कि 1983 के बाद बाद एक बार फिर टीम इंडिया चैंपियन बनेगी। मगर ऐसा नहीं हुआ।

फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 125 रन से करारी शिकस्त दी, जिसके बाद सचिन समेत कई भारतीय खिलाड़ी भावुक हो गए। दरअसल , सचिन ने वर्ल्ड कप 2003 में शानदार प्रदर्शन दिखाया था। उन्होंने 11 मुकाबलों में 61.18 की बेहतरीन औसत से 673 रन बनाए थे, लेकिन फिर भी वे अपनी टीम को ख़िताब जिताने में असफल रहे थे।

3. राहुल द्रविड़, सचिन तेंदुलकर (2007)

Sachin Tendulkar

2007 वर्ल्ड कप से बाहर होने भारतीय क्रिकेट के लिए बहुत बड़ा झटका था। वे श्री लंका और बांग्लादेश से हारने के बाद ग्रुप स्टेज से ही बाहर ही गए, जबकि आयरलैंड जैसी टीमों से सुपर 8 स्टेज में जगह बनाई थी। ग्रुप स्टेज के आखिरी मैच में भारत को श्रीलंका के खिलाफ 69 रन से शिकस्त झेलनी पड़ी।

इस तरह टूर्नामेंट से बाहर होने एक बाद टीम पर कप्तान राहुल द्रविड़ पर काफी सवाल उठे, लेकिन उस समय सभी फैंस का दिल टूट गया, जब उन्होंने सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ को टेलीविजन पर रोता हुआ देखा।

4. रोहित शर्मा (2019)

Rohit Sharma

टीम इंडिया इंग्लैंड और वेल्स में खेले गए आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 को जीतने की प्रबल दावेदार थी। मगर ऐसा नहीं हो सका। उन्हें सेमी फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड के हाथों शिकस्त झेलनी पड़ी। इस टूर्नामेंट में रोहित शर्मा का बल्ला आग उगल रहा था।

हिटमैन ने 9 मुकाबलों में 81 की औसत से 648 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 5 शतकीय पारियां निकली। इतने बेहतरीन प्रदर्शन दिखाने के बावजूद वे ख़िताब जीतने में असफल रहे। शायद यही वजह थी कि हार के बाद वे ड्रेसिंग रूम में रोते हुए नजर आए। रोहित की उस तस्वीरें से भारत समेत पूरी दुनिया के क्रिकेट फैंस का दिल दुखा था।

5. विराट कोहली (2012)

Virat Kohli

विराट कोहली को हम एक साहसी और आक्रामक खिलाड़ी के तौर पर जानते हैं। मगर 2012 में श्रीलंका में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप के दौरान उनका एक अलग चेहरा भी फैंस के सामने आया। टीम इंडिया ने टूर्नामेंट के ग्रुप स्टेज के दोनों गेम जीतकर अच्छी शुरुआत की। सुपर आठ स्टेज में भी उनका प्रदर्शन औसत रहा, लेकिन सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए उन्हें आखिरी मुकबले को 31 रनों से जीत की जरूरत थी। हालांकि, वे दक्षिण अफ्रीका को केवल एक रन से हरा सके और टूर्नामेंट से बाहर हो गए।

विराट कोहली ने इस दौरान बल्ले से शानदार प्रदर्शन दिखाया था। उन्होंने 46.25 की औसत से 185 रन बनाए। मगर इनके ये सभी पारियां व्यर्थ चली गई गए। इसलिए, जब भारत सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करने में असफल रहा, तो उन्हें फील्डिंग करते समय विराट को रोते हुए देखा गया।

यह भी पढ़ें: VIDEO: उतारा हेलमेट, हवा में बल्ला लहराकर चूमा बल्ला, फिर फैंस के सजदे में झुकाया सिर, शतक जड़ने के बाद शुभमन गिल ने इस अंदाज में मनाया जश्न

Rahul Karki started his journalism journey in 2021 with Punjab Kesari, where he developed a strong foundation in news writing and reporting. This initial experience laid the groundwork for his career in...

Exit mobile version