Posted inक्रिकेट

क्रिकेट छोड़ Liquor King बने ये खिलाड़ी, शराब बेचकर हर महीने कमा रहे हैं करोड़ों

These-Players-Have-Become-Liquor-King

Liquor King : क्रिकेट का मैदान छोड़ अब बिजनेस की पिच पर चमक बिखेर रहे हैं ये दिग्गज खिलाड़ी। खेल के दौरान जहां इन्होंने बल्ले और गेंद से कमाल किया, वहीं अब शराब के कारोबार में भी करोड़ों की कमाई कर लिकर किंग (Liquor King) बन गए हैं। रिटायरमेंट के बाद कई क्रिकेटर्स ने वाइन और अन्य अल्कोहलिक ब्रांड्स की दुनिया में कदम रखा आइये जानते हैं इन लिकर किंग्स क्रिकेटर्स के बारे में…………

 इयान बॉथम: क्रिकेट से Liquor King तक का सफर

इंग्लैंड के पूर्व ऑलराउंडर सर इयान बॉथम ने क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद वाइन बिजनेस में कदम रखा। उन्होंने 2018 में अपनी वाइन कंपनी की शुरुआत की और आज उनकी वाइंस ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और इंग्लैंड जैसे देशों में खूब बिकती हैं।

बॉथम का नाम अब सिर्फ क्रिकेट नहीं, बल्कि वाइन इंडस्ट्री में भी बड़े ब्रांड्स में गिना जाता है। फैंस ने उन्हें लिकर किंग (Liquor King) का उपनाम दिया है। उनकी वाइन की डिमांड ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड की बड़ी रिटेल चेन में बढ़ रही है, जिससे कमाई करोड़ों तक पहुंच चुकी है।

यह भी पढ़ें-गांधी जी ने खुद पोज़ दिया था इस पेंटिंग के लिए, 94 साल बाद लंदन में बिकी 1.7 करोड़ की, जानिए खासियत

रिकी पॉन्टिंग: कप्तानी के बाद अब पॉन्टिंग वाइंसके किंग

ऑस्ट्रेलिया के महान कप्तान रिकी पॉन्टिंग ने भी वाइन के कारोबार में अपनी एक खास पहचान बना ली है। उनकी कंपनी “पॉन्टिंग वाइंस” भारत सहित कई देशों में लोकप्रिय हो चुकी है। इस बिजनेस में उन्होंने मशहूर वाइनमेकर बेन रिग्स के साथ करार किया है।

मैदान पर तीन बार वर्ल्ड कप जीतने वाले पॉन्टिंग अब बिजनेस की दुनिया में भी अपनी जीत दर्ज कर चुके हैं। ‘पॉन्टिंग वाइंस’ की लोकप्रियता ने उन्हें भी Liquor King की लिस्ट में शामिल कर दिया है, और उनकी वाइन भारत तक में बड़े शौक से खरीदी जा रही है।

जेम्स एंडरसन-केविन पीटरसन: वाइन के क्षेत्र में बने बड़े नाम

इंग्लैंड के सबसे सफल तेज गेंदबाजों में शामिल जेम्स एंडरसन ने साल 2015 में अपना खुद का वाइन ब्रांड लॉन्च किया था। हाल ही में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने वाले एंडरसन वाइन बिजनेस में भी सफलता की ओर अग्रसर हैं।

इंग्लैंड के पूर्व स्टार बल्लेबाज़ और कप्तान केविन पीटरसन ने भी शराब के कारोबार में कदम रखा और आज उनकी ब्रांड “ड्रम बेल” के नाम से मशहूर है। यह ब्रांड भारत में ऑर्डेट एल्कोबेव के ज़रिए उपलब्ध है। क्रिकेट की तरह ही पीटरसन का बिजनेस भी आकर्षक बन चुका है।

यह भी पढ़ें-ओलंपिक्स 2028 का शेड्यूल OUT, सूर्या की कप्तानी में ये 15 खिलाड़ी करेंगे दुनिया में भारत का नाम रोशन

Sunil Kumar is a journalist with a Master’s in Journalism and Mass Communication from MGKVP, Varanasi. He has worked with several media organizations. Since February 2025, he has been associated with...

Exit mobile version