IPL: भारतीय क्रिकेट टीम को अगले महीने इंग्लैंड का दौरा करना है, जहां 20 जून से 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है. माना जा रहा है कि मई महीने के आखिरी सप्ताह में इसके लिए टीम इंडिया के सीनियर खिलाड़ियों का ऐलान किया जा सकता है. हाल में देखा जाए तो आईपीएल (IPL) के कार्यक्रम में जो संशोधन हुआ है उसके बाद इंग्लैंड दौरे पर थोड़ी बाधाएं नजर आ रही हैं.
अजीत अगरकर की अध्यक्षता वाली राष्ट्रीय चयन समिति ने पहले मैच के लिए 14 सदस्यीय टीम का चयन किया है, जिसमें वह खिलाड़ी शामिल हैं जिनकी टी-20 लीग में भागीदारी लीग चरण में ही समाप्त हो गई थी.
IPL: ईशान- जायसवाल समेत इन खिलाड़ियों को मिला मौका
इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल भारत की ए टीम का हिस्सा बनने के लिए पूरी तरह से तैयार है. दरअसल राजस्थान रॉयल्स की टीम आईपीएल (IPL) के प्ले ऑफ के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाई है ना ही उनके लिए कोई मौका है. चूंकि यशस्वी जयसवाल राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा है इसलिए उन्हें कुछ खास नुकसान नहीं होगा.
साथ ही साथ ईशान किशन भी यहां शामिल हो सकते हैं, जो लगभग डेढ़ साल बाद टीम इंडिया में वापसी करने जा रहे हैं. आपको बता दें कि बाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज इशान किशन की टीम सनराइजर्स हैदराबाद भी आईपीएल 2025 से बाहर हो चुकी है. इशान किशन को कीपर के स्थान के लिए ध्रुव जुड़ैल से कड़ी प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ सकता है, जो बॉर्डर गवास्कर ट्रॉफी के दौरान टीम इंडिया का हिस्सा थे.
आईपीएल छोड़ भारत से रवाना होंगे ये खिलाड़ी
बीसीसीआई ने आईपीएल (IPL) का शेड्यूल एक बार फिर से ऐलान कर दिया है लेकिन इन खिलाड़ियों को आईपीएल के बीच ही भारत छोड़कर इंग्लैंड रवाना होना होगा. अन्य खिलाड़ियों में देखा जाए तो अनुभवी ऑल राउंडर शार्दुल ठाकुर, अभिमन्यु ईश्वरण जो किसी आईपीएल टीम का हिस्सा नहीं है, साथ ही साथ नीतीश कुमार रेड्डी और अंशुल कंबोज भी भारतीय ए टीम के लिए खेलने की संभावना रखते हैं.
सरफराज खान को यहां पूरी तरह से नजरअंदाज किया जा सकता है लेकिन भारत की ए टीम में करुण नायर और अंशुल कंबोज पर हर किसी की नजर होगी. 20 जून से शुरू होने वाली पांच मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले मैच अभ्यास हासिल करने के लिए इंडिया ए के दूसरे मैच में खेल सकते हैं.
इन खिलाड़ियों पर होगी गेंदबाजी की जिम्मेदारी
अगर गेंदबाजों की बात करें तो प्रसिद्ध कृष्णा का यहां खेलना तय है जिन्होंने आईपीएल (IPL) में भी दमदार खेल दिखाया है. वही हर्षित राणा भी यहां नज़र आ सकते हैं. बैकअप पेसर के रूप में मुकेश कुमार, आकाशदीप और अंशुल कंबोज में से किसी एक खिलाड़ी को चुना जा सकता है.
इंग्लैंड दौरे के लिए भारत की संभावित ए टीम
यशस्वी जयसवाल, ईशान किशन, करुण नायर, नितीश कुमार रेड्डी, अभिमन्यु ईश्वरन, ध्रुव जुरेल, शार्दुल ठाकुर, तनुश कोटियन, मुकेश कुमार, आकाश दीप, खलील अहमद, अंशुल कंबोज और मानव सुथार.
Read Also: इन 2 खिलाड़ियों ने लगाया BCCI को करोड़ो का चूना, पैसा लेकर भी देश के लिए खेलने से किया मना