Posted inक्रिकेट

शार्दुल – सिराज समेत इन खिलाड़ियों की हुई टीम इंडिया में वापसी, इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए 18 खिलाड़ियों की घोषणा!

Team India

भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) को अगले महीने इंग्लैंड का दौरा करना है, जहां 20 जून से भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है. इसके लिए बीसीसीआई बहुत जल्द ही टीम (Team India) का ऐलान कर सकती है, जहां माना जा रहा है कि इंग्लैंड दौरे के लिए बीसीसीआई 18 सदस्यीय टीम का ऐलान करने के मूड में है, जिसमें कई युवा खिलाड़ियों के साथ-साथ अनुभवी खिलाड़ी का बेहतरीन मिश्रण देखने को मिलेगा, जो इस दौरे पर भारत के लिए कमाल कर सकते हैं.

Team India: इस युवा खिलाड़ी को मिलेगी कप्तानी

इस वक्त इंग्लैंड दौरे पर शुभ्मन गिल टीम इंडिया को लीड करने के सबसे मजबूत दावेदार माने जा रहे हैं, जहां रोहित शर्मा के टेस्ट फॉरमैट से संन्यास लेने के बाद उनकी स्थिति और भी ज्यादा मजबूत हो चुकी है. माना जा रहा है कि शुभमन गिल को यह जिम्मेदारी देने के लिए मैनेजमेंट लगातार उनसे संपर्क में है और बहुत जल्द भारत को टेस्ट फॉर्मेट में एक युवा खिलाड़ी नेतृत्व करता नजर आएगा, जिसने काफी कम समय में ही तीनों ही फॉर्मेट में भारत के लिए दमदार खेल दिखाकर अपने आप को साबित किया है.

शार्दुल- सिराज समेत इन खिलाड़ियों की टीम में हुई वापसी

ऑलराउंड शार्दुल ठाकुर की वापसी भारतीय टेस्ट टीम (Team India) में हो सकती है जो लंबे समय से बाहर है और इंग्लैंड के खिलाफ वह चुने जाने के लिए एक मजबूत दावेदार नजर आ रहे हैं, जो किसी भी विरोधी टीम की लंबी साझेदारी को तोड़ने की काबिलियत रखते हैं. साथ ही साथ करुण नायर की भी लंबे समय बाद टीम में वापसी हो सकती है जो सरफराज खान को रिप्लेस कर सकते हैं और मिडिल ऑर्डर में भूमिका निभा सकते हैं.

करुण नायर टेस्ट में भारत के लिए तिहरा शतक लगा चुके हैं और पिछले सीजन घरेलू क्रिकेट में उन्होंने दमदार प्रदर्शन दिखाया है. वही देखा जाए तो गेंदबाजी आक्रमण की अगुवाई मोहम्मद सिराज करते नजर आएंगे जिनके मौजूदा प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें इस हाई प्रोफाइल विदेशी सीरीज में चुना जा सकता है.

अगले हफ्ते हो सकता है टीम का ऐलान

इंग्लैंड दौरे के लिए 23 मई को टीम इंडिया (Team India) का ऐलान बीसीसीआई द्वारा किया जा सकता है जहां बीसीसीआई प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान करेगी. साथ ही साथ अन्य जरूरी जानकारी को भी साझा करेंगी. इसके लिए फैंस काफी ज्यादा उत्साहित है. आपको बता दे कि 20 जून से इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ जो टेस्ट सीरीज शुरू होने वाली है, इसका आखिरी मुकाबला 31 जुलाई को खेला जाना है, जहां इस लंबे दौरे के लिए वैसे खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा जो पूरे सीरीज के दौरान फिट और उपलब्ध रहे.

इंग्लैंड दौरे के लिए भारत का 18 सदस्यी संभावित स्क्वाड

शुभ्मन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, करुण नायर, ऋषभ पंत, ध्रुव जुरेल, नीतीश कुमार रेड्डी, शार्दुल ठाकुर, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, हर्षित राणा, आकाशदीप, कुलदीप यादव.

डिस्क्लेमर- ये लेखक की निजी राय है. अभी इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान नहीं हुआ है.

Read Also: एशिया कप से बाहर हुआ पाकिस्तान, आतंकी हमलों के बीच भारत ने खिलाड़ियों को वीजा देने से किया इनकार!

Exit mobile version