देश में हर रोज बढ़ रही महंगाई ने अब आम आदमी को रुलाना शुरू कर दिया है. वहीं, नवंबर महीने की पहली तारीख से रोजमर्रा की जरूरतों से जुड़े कुछ नियमों में बदलाव होने जा रहा है. होने जा रहे बदलाव से आम आदमी की जेब पर इसका बुरा असर पड़ सकता है. आइए जानते है कि वो कौन से नियम है जिनमें 1 नवंबर से बदलाव होने जा रहा है.
रसोई गैस के दाम बढ़े
बता दें की यदि कंपनी को रसोई गैस सिलेंडर का दाम बढ़ाना होता है, तो कंपनी महीने की पहली तारीख को गैस का दाम बढ़ाता है. ऐसे में लोगों को महीने की पहली तारीख को ही महंगाई का बड़ा झटका लगा है. कंपनी की ओर से रसोई गैस सिलेंडर के दामों में 264 रुपये की भारी बढ़ोतरी की गई है. वहीं, इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक दिल्ली में अब कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमत 2000.50 रुपये है.
बैंक में देना होगा जमा-निकासी शुल्क
बैंक ऑफ बड़ौदा ने 1 नवंबर से कुछ नियमों में बदलाव किया है. नये नियम के मुताबिक अब ग्राहकों को बैंक में ऋण अकाउंट के लिए 150 रुपये का चार्ज देना होगा. वहीं, यदि आप अपने बचत खाता में एक महीने में 3 बार से अधिक समय पैसा जमा करते हैं, तो आपको बैंक को 40 रुपये चार्ज देना होगा. वहीं, तीन बार से अधिक समय पैसा निकालने पर 100 रुपये चार्ज देना होगा.
कुछ स्मार्ट फोन में व्हाट्सअप होगा बंद
ट्रेन के टाइम-टेबल में बड़ा फेरबदल
यदि आपको इस महीने ट्रेन से सफर करना है तो आप ट्रेन का टाइम टेबल एक बार जरूर चेक कर ले वरना आपको परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. बता दें कि देशभर में 1 नवंबर से कई ट्रेनों के टाइम टेबल में बदलाव किया गया है. बता दें कि कुल 13 हजार पैसेंजर और 7 हजार मालगाड़ी और करीब 30 राजधानी ट्रेनों के समय में बदलाव किया गया है.
बदल गया गैस बुक और रिसीव करने का तरीका
1 नवंबर से गैस सिलेंडर के बुक करने और डिलीवरी के तरीके में कंपनी ने बदलाव किया है. नए नियम के अनुसार अब गैस को बुक करने के लिए ग्राहक के रजिस्टर्ड मोबाइल पर भेजा जाएगा. बिना OTP के बुकिंग नहीं हो पाएगा. इससे पहले ग्राहक रजिस्टर्ड मोबाइल से मिस्ड काल कर आसानी से गैस की बुकिंग कर सकते थे. वहीं, गैस पहुंचाने वाले डिलीवरी बॉय को OTP बताने पर ही आप गैस प्राप्त कर सकेंगे.