Posted inक्रिकेट

भारतीय मूल के 7 क्रिकेटर, जो भारत को छोड़ दूसरे देशों के लिए खेल रहे हैं क्रिकेट, वर्ल्ड कप 2023 में बन रहे हैं तिरंगे के दुश्मन 

These-Seven-Cricketers-Of-Indian-Origin-Who-Are-Leaving-Team-India-And-Playing-Cricket-Abroad

2. रचिन रविन्द्र

इस लिस्ट में दूसरा नाम न्यूज़ीलैंड के खिलाड़ी रचिन रविन्द्र (Rachin Ravindra) का आता है. रचिन के माता-पिता भारत से हैं. उनका नाम भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ के नाम से मिलकर बना है. उनके पिता रवि कृष्णमूर्ति 1990 में बेंगलुरु से न्यूजीलैंड चले गए थे. उन्होंने वर्ल्ड कप 2023 में कमाल का प्रदर्शन किया हैं. उन्होंने अपने वर्ल्ड कप डेब्यू मैच में शतक लगाकर इतिहास रच दिया था. रचिन के बैटिंग ऑल राउंडर हैं. अपने बल्लेबाजी के साथ-साथ वो गेंदबाजी भी कर सकते हैं.

Exit mobile version