Team India: वर्ल्ड कप 2023 के दौरान शनिवार 30 सितंबर 2023 को टीम इंडिया (Team India) का वर्म अप मैच बारिश के कारण रद्द हो गया। हालांकि भारत का वर्ल्ड कप में पहला मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 8 अक्टूबर को होगा। भारत की टीम इस समय वर्ल्ड कप को लेकर काफी ज्यादा उत्सुक भी है। वर्ल्ड कप 2023 के लिए टीम इंडिया (Team India) का आखिरी ऐलान 28 अक्टूबर को किया गया था। जब अक्षर पटेल के रिप्लेसमेंट में आर अश्विन को टीम इंडिया (Team India) में शामिल किया गया था।
इस दौरान कई सारे दिग्गज क्रिकेटरों का यह भी मानना रहा कि आर अश्विन के बजाय किसी ओर खिलाड़ी को भी चयनित किया जा सकता था। लेकिन बीसीसीआई और मुख्य चयनकर्ता ने शायद कुछ ओर ही प्लान कर रखा था और आर अश्विन को ही आखिरी मौके पर वर्ल्ड कप की टीम में चुना गया। इस बीच तीन ऐसे प्रतिभाशाली खिलाड़ी वर्ल्ड कप की टीम से पीछे छूट गए हैं, जिन्हें शायद आप भी वर्ल्ड कप टीम में देखना चाहते हैं। अब खबरें यह भी आने शुरू हो गई है कि यह तीनों खिलाड़ी टीम इंडिया (Team India) में मौका नहीं मिलने के कारण विदेशी धरती पर खेलने भी जा सकते हैं। आज हम इस आर्टिकल में उन्हें तीन खिलाड़ियों के बारे में चर्चा करने वाले हैं:-
03.) संजू सैमसन

टीम इंडिया (Team India) के बेहतरीन विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) अभी तक केवल 29 साल के हैं और उन्हें अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट का काफी बढ़िया अनुभव भी है। लेकिन इसके बावजूद भी उन्हें अक्सर दूध में मक्खी की तरह भारतीय टीम से ड्रॉप कर दिया जाता है। हालांकि इसको लेकर टीम मैनेजमेंट की ओर से कोई बड़ा अपडेट भी नहीं दिया जाता है। तो वहीं संजू सैमसंग के फैंस बीसीसीआई से इसी बात को लेकर हमेशा नाराज भी दिखाई देते हैं। सोशल मीडिया पर कई बार लोग यह भी पूछते हैं कि आखिर संजू सैमसन की क्या गलती है?
असल में इस समय भारतीय टीम में विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर केएल राहुल और ईशान किशन ने अपनी जगह पक्की कर रखी है। दोनों खिलाड़ी विकेट कीपिंग में बहुत ही तेज हैं और इसके अलावा मिडिल ऑर्डर पर जरूरत पड़ने पर टीम के काफी ज्यादा काम भी आते हैं। इस मामले में संजू सैमसन थोड़ा पीछे रह जाते हैं। उन्होंने अभी तक खेल किसी भी अंतर्राष्ट्रीय मैच में भारतीय टीम (Team India) को मुश्किल समय से निकलकर जीत नहीं दिलाई है। शायद यह भी कारण हो सकता है कि उन्हें टीम से ड्रॉप किया जा रहा हो।
संजू सैमसंग (Sanju Samson) के क्रिकेट करियर की बात करें, तो अब तक खेले 24 इंटरनेशनल T20 मैचों में उन्होंने केवल 374 रन बनाए हैं। इस दौरान विकेट के पीछे उन्होंने मात्र 14 कैच और तीन स्टंप आउट किए हैं। वहीं वनडे फॉर्मेट में भी उन्हें 13 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेलने का मौका मिला है। उन्होंने इस दौरान मात्र 390 रन बनाए हैं। वहीं विकेट के पीछे खड़े रहकर 7 कैच और 2 स्टंप आउट भी किए हैं। टीम इंडिया (Team India) के लिए उनका प्रदर्शन काफी ज्यादा निराशाजनक भी रहा है।