3- कृष्णप्पा गौथम
तीसरे वनडे क्रिकेट में Team India के लिए कृष्णप्पा गौथम को डेब्यू करने का मौका मिल सकता है। स्पिन गेंदबाज के टीम में होने से बल्लेबाजी को भी गहराई मिलती है। ऑफ स्पिनर को पिछले कुछ वक्त से आईपीएल में भी प्रदर्शन करने का मौका नहीं मिल पा रहा है, क्योंकि चेन्नई सुपर किंग्स दूसरे स्पिनर्स पर भरोसा जता रही है।
गौथम के घरेलू आंकड़ों पर बात करें, तो उन्होंने 62 T20 मैचों में 27.90 के औसत के साथ 47 विकेट चटकाए हैं। इसके अलावा उन्होंने 15.63 के औसत से 594 रन भी बनाए हैं। इस स्पिन गेंदबाज के पास प्रतिभा है, जिसे राहुल द्रविड़ मौका देकर निखारना चाहेंगे। गौथम को क्रुणाल पांड्या की जगह प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है।