Posted inक्रिकेट

वर्ल्ड कप में नहीं मिली इन 3 खिलाड़ियों को जगह, अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में होगी दमदार वापसी, बनेंगे रन मशीन

वर्ल्ड कप में नहीं मिली इन 3 खिलाड़ियों को जगह, अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में होगी दमदार वापसी, बनेंगे रन मशीन

Team India: वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) का आखिरी मैच टीम इंडिया (Team India) के लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं था. ऑस्ट्रेलिया ने यह मैच 6 विकेट से जीत लिया। वर्ल्ड कप के बाद अब बारी है टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) की. बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप अगले साल खेला जाना है. सभी टीमों ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं. टीम इंडिया को अब ऑस्ट्रेलिया के साथ पांच मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है. इस सीरीज के लिए अभी तक बसीसीआई (BCCI) ने टीम का ऐलान नहीं किया है. लेकिन इस सीरीज में तीन ऐसे खिलाड़ी टीम में वापसी कर रहे हैं जो आने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिहाज से बहुत महत्वपूर्ण होने वाले हैं.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में इन तीन खिलाड़ियों की Team India में होगी वापसी

1. अक्षर पटेल

इस सीरीज में अक्षर पटेल (Axar Patel) की वापसी लगभग तय मानी जा रही है. आपको बता दें कि अक्षर को विश्व कप टीम में जगह दी गई थी लेकिन एशिया कप में चोटिल होने के बाद उन्हें टीम से बाहर होना पड़ा जिसके चलते रविचंद्रन को टीम में शामिल किया गया। अक्षर अब पूरी तरह फिट हैं और वापसी के लिए तैयार हैं। उन्होंने हाल ही में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में काफी अच्छा प्रदर्शन किया था. उन्होंने एशिया कप में अच्छा प्रदर्शन किया और शायद यही कारण था कि उन्हें विश्व कप टीम में शामिल किया गया।

2. संजू सैमसन

इस सीरीज में विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) को भी मौका मिल सकता है. उन्होंने हमेशा अपनी बल्लेबाजी क्षमता को साबित किया है। उनकी टीम में मौजूदगी से टीम का मिडिल आर्डर मजबूत होता है. संजू अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं और लंबे शॉट खेलने में भी सक्षम हैं। इस बार टीम मैनेजमेंट उन्हें मौका देगा और टी20 वर्ल्ड कप के लिए तैयार करेगा. हाल ही में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में उन्होंने अच्छी बल्लेबाजी की थी. आपको बता दें कि वह आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी करते हैं।

3. तिलक वर्मा

इस सीरीज में तिलक वर्मा (Tilak Verma) को भी टीम में शामिल किया जा सकता है. एशियन गेम्स में टीम इंडिया ने गोल्ड मेडल जीता. तिलक उस टीम का हिस्सा थे. आपको बता दें कि तिलक ने पिछले कुछ महीनों में कमाल की क्रिकेट खेली है. टीम मैनेजमेंट इस बाएं हाथ के बल्लेबाज पर इन्वेस्ट कर सकता है. तिलक को टीम का भविष्य माना जा रहा है. अगर वह अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो उन्हें आगामी टी20 वर्ल्ड कप में भी मौका दिया जा सकता है.

यह भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 खेलने पाकिस्तान जायेंगे ये 15 खिलाड़ी, रोहित नहीं बल्कि ये खिलाड़ी होगा कप्तान

वर्ल्ड कप फाइनल में रूका भारत का ‘विजय रथ’, तो सहवाग से लेकर इस दिग्गज ने बताए टीम इंडिया के हार के कारण

Exit mobile version