Posted inक्रिकेट

सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड तोड़ सकते थे ये 3 खिलाड़ी, लेकिन रोहित शर्मा की वजह से नहीं मिल रहा है खेलने का मौका

These-Three-Young-Players-Of-Team-India-Can-Break-The-Record-Of-Sachin-Tendulkar-In-Future

2. तिलक वर्मा

Tilak Varma

टीम इंडिया (Team India) के युवा स्टार खिलाड़ी तिलक वर्मा (Tilak Varma) ने भी अपने शानदार शानदार खेल से सबको प्रभावित किया है। अगस्त 2023 में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली गई टी20 शृंखला में डेब्यू करने वाले तिलक वर्मा के बहतरीं प्रदर्शन के बाद उन्हे एशिया कप 2024 के भारतीय टीम के दल में जगह मिली थी।

वह वनडे और टी20 में टीम इंडिया के लिए खेल चुके है और अपने प्रदर्शन से सबका दिल जीत लिया है। उनको लेकर भी फैंस का यह कहना है की आने वाले समय में यह टीम इंडिया के बेहतरीन बल्लेबाज बन सकते है और भारतीय टीम के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के रिकार्ड तोड़ सकते है।

यह भी पढ़ें : पहला मैच अपने नाम कर सेलिब्रेशन में डूबी RCB, आईपीएल ट्रॉफी जीतने जैसा मनाया जश्न, VIDEO हुआ वायरल

Vinit Tripathi has been active in the media for the past 2 years and has 2 years of experience in web journalism. He has obtained a graduate degree from Siddharth University. He has been providing his...

Exit mobile version