सौम्या टंडन- सौरभ सिंह
फेमिली कॉमेडी शो भाभी जी घर पर हैं कि अनीता भाभी यानि की सौम्या टंडन आज घर-घर में मशहूर हैं. उनके इस शो में स्टाइलिश किरदार को लोगों ने शो में बहुत पसंद किया है और सौम्या पिछले 5 सालों तक इस शो का हिस्सा हैं. बता दें कि, सौम्या ने साल 2016 में सौरभ देवेंद्र सिंह से शादी की थी और सौरभ पेशे से एक बैंकर हैं. वो पूरे हफ्ते भर में जितना कमाते हैं उतना सौम्या 4 से 5 एपिसोड में ही कमा लेती हैं.