रुबीना दिलाइक- अभिनव शुक्ला
रुबीना दिलाइक टीवी इंडस्ट्री का आज के दौर में एक बड़ा नाम बन चुका हैं. बता दें कि, सीरियल छोटी बहू से रुबीना घर-घर में लोकप्रिय हुईं थीं. जिसके बाद रुबीना ने कई शोज में काम किया, लेकिन उन्होंने सीरियल ‘शक्ति-अस्तित्व की एक पहचान से अपनी दमदार वापसी की थी. इस शो में उन्होंने बहुत ही पॉवरफुल किन्नर की भूमिका निभाई जिसके बाद से रुबीना का नाम टेलीविजन में काफी बड़ा बन गया है.