टीवी इंडस्ट्री की ऐसी बहुत सी अभिनेत्रियां हैं, जिन्होंने अपनी खूबसूरती के साथ-साथ अपनी बेहतरीन एक्टिंग के बल पर अच्छी खासी सफलता हासिल की है. दिन-रात की कड़ी मेहनत से यह अभिनेत्रियां टीवी इंडस्ट्री में सफल हो पाई हैं और उन्होंने आज टेलीविजन में एक बड़ा नाम कमाया है. इनमें से ज्यादातर अभिनेत्रियां ऐसी हैं जो रियल लाइफ में शादी भी कर चुकी हैं और शादी के बाद भी वे अपने करियर में सफलता हासिल कर रही हैं.
भारती सिंह-हर्ष
टीवी इंडस्ट्री की इन जोड़ियों में सबसे पहले बात भारती सिंह और उनके पति हर्ष की करते हैं. जैसा कि आप सभी जानते हैं कि भारती एक बेहतरीन कॉमेडियन हैं और वहीं उनके पति यानी हर्ष भी प्रोफेशनली एक राइटर हैं, जिन्होंने भारती के कई शोज के लिए स्क्रिप्ट्स लिखी है और आज ये दोनों कई टीवी शोज को एकंटर के तौर पर होस्ट करते नजर भी आते हैं. इसमें भारती, हर्ष को भले ही कितना भी आगे कर लें, मगर सच्चाई यही है कि भारती की लोकप्रियता हर्ष से कहीं अधिक है और वो एक शो के लिए हर्ष से अधिक चार्ज भी करती हैं.