Posted inक्रिकेट

बाबर आजम के कप्तानी छोड़ने के बाद पाकिस्तान टीम में मचा हंगामा, अब इन फर्जी खिलाड़ियों को मिली कमान

These-Two-Players-Became-New-Captain-Of-Pakistan-Team-After-Babar-Azam-Left-Captaincy

Pakistan Team: भारत में चल रहे आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 (ICC World Cup 2023) में कुछ टीमों का प्रदर्शन बेहद शर्मनाक रहा। इस लिस्ट में पाकिस्तान टीम (Pakistan Team) का भी नाम शामिल है। वह सेमीफानल में पहुंचना तो दूर, लीग स्टेज से ही बाहर हो गई। खराब प्रदर्शन के बाद कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) से लेकर पूरे क्रिकेट बोर्ड की काफी आलोचना हुई। बीते दिन पाकिस्तान अपने वतन लौटी। वहीं इसके एक दो दिन बाद ही बाबर ने अचानक टीम की कप्तानी छोड़ दी। उनके स्थान पर दो नए कप्तानों को नियुक्त किया गया है।

बाबर आजम ने छोड़ी Pakistan Team की कप्तानी

Babar Azam

विश्व कप 2023 जब शुरु हुआ था, तब तमाम क्रिकेट विशेषज्ञों ने पाकिस्तान टीम (Pakistan Team) को अंतिम-4 के दावेदारों में से एक बताया था। हालांकि यह टीम उन अपेक्षाओं पर खड़ी उतरने में विफल रही। उन्होंने 9 मुकाबलों में से चार में जीत हासिल की, वहीं पांच में उन्हें हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद टीम के पूर्व खिलाड़ियों समेत फैंस ने इस टीम की काफी आलोचना की। इससे निराश होकर बाबर आजम ने बीते दिन पाकिस्तान टीम (Pakistan Team) की कप्तानी से हटने का ऐलान कर दिया। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए इसकी घोषणा की।

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान टीम के अंदर आया भूचाल, बाबर आजम ने कप्तानी छोड़ी, बड़ी वजह का हुआ खुलासा

इन दो खिलाड़ियों को मिली Pakistan Team की जिम्मेदारी

Pakistan Team

बाबर आजम द्वारा कप्तानी छोड़ने से पाकिस्तान टीम (Pakistan Team) में भूचाल आया हुआ है। वहीं सोशल मीडिया पर लोग दो हिस्सों में बंट गए हैं। एक समूह का यह मानना है कि उनका यह फैसला सही है। गौरतलब है कि उनकी कप्तानी में पाकिस्तान का विश्व कप में प्रदर्शन काफी लचर रहा। वहीं दूसरे समूह के अनुसार बाबर को यह कदम नहीं उठाना चाहिए था। उनके कप्तानी छोड़ते ही पाकिस्तान टीम (Pakistan Team) की पूरी काया पलट हो गई। टीम मैनेजमेंट ने शाहीन अफरीदी को टी20 का, तो बाएं हाथ के बल्लेबाज शान मसूद को टेस्ट टीम का कप्तान नियुक्त किया है।

‘चहल भाई गृहस्थी बचाओ…’, धनश्री के सामने श्रेयस अय्यर ने जड़ा तूफानी शतक, तो फैंस ने जमकर काटी मौज

Exit mobile version