Posted inक्रिकेट

इन दो खिलाड़ी ने आज तक मिस नहीं किया है एक भी टी20 वर्ल्ड कप, इस बार भी धमाल मचाते हुए आएंगे नजर

These Two Players Have Not Missed A Single T20 World Cup Till Date
These two players have not missed a single T20 World Cup till date

T20 World Cup: हर क्रिकेटर का सपना होता है कि वो अंतर्राष्ट्रीय स्तर अपने देश का प्रतिनिधित्व करे। वहीं, अगर वर्ल्ड कप जैसे मेगा इवेंट में यह मौका मिल जाए, तो खिलाड़ी अपने आप को बेहद भाग्यशाली समझते हैं। मगर क्रिकेट इतिहास में कुछ दिग्गज खिलाड़ी ऐसे भी हैं, जिन्हे यह सौभाग्य हर बार प्राप्त हुआ है।

टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) का 9वां संस्करण 2 जून से अमेरिका और वेस्टइंडीज की धरती पर खेला जाएगा और इसमें हिस्सा लेने वाली लगभग सभी टीमों ने अपनी – अपनी 15 सदस्यीय स्क्वाड जारी कर दी है। इसी बीच 2 खिलाड़ियों को लेकर काफी चर्चा हो रही हैं, क्योंकि इन्हे एक बार फिर टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में खेलने का मौका मिला है।

इन दो खिलाड़ियों को मिला मौका

Icc Men’S T20 World Cup

जी हां, दो खिलाड़ी ऐसे हैं, जिन्होंने आज तक खेले गए टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के आठों संस्करणों में अपने देश का प्रतिनिधित्व किया है और अब ने 9वें सीजन में भी धमाल मचाने के लिए तैयार हो चुके हैं। यह सम्मानजनक रिकॉर्ड टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और बांग्लादेश के हरफनमौला खिलाड़ी शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) के नाम दर्ज है। इन्होने 2007 में दक्षिण अफ्रीका की सरजमीं पर खेले गए पहले टी20 वर्ल्ड कप में हिस्सा लिया था और इनके अंदर अभी भी वही आग नजर आ रही है।

यह भी पढ़ें : IPL में बुरी तरह फ्लॉप चल रहे इस खिलाड़ी के सपोर्ट मे उतरे सौरव गांगुली, कहा- वह टी20 वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन करेगा

ऐसा रहा है रोहित शर्मा का प्रदर्शन

Rohit Sharma

37 साल के रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में अब तक कुल 39 मैच खेले हैं। इनमें उन्होंने 34.39 की औसत और 127.88 के स्ट्राइक रेट से 963 रन बनाए हैं। इस दौरान हिटमैन के बल्ले से 9 अर्धशतकीय पारियां निकली हैं। वहीं, रोहित के ओवरऑल टी20 करियर पर नजर डालें, तो उन्होंने 151 मुकाबलों में 5 शतकों और 29 अर्धशतकों की मदद से 3974 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका औसत 31.79 एवं स्ट्राइक रेट 139.97 रहा।

शाकिब अल हसन ने भी मचाया है धमाल

Shakib Al Hasan

37 साल के शाकिब अल हसन ने भी अब तक खेले 8 टी20 वर्ल्ड कप में 36 मुकाबले खेले हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 23.93 की एवरेज और 122.44 के स्ट्राइक रेट से 742 रन बनाए हैं, जिसमे 3 अर्धशतकीय पारियां भी शामिल हैं। इतना ही नहीं उन्होंने गेंदबाजी में भी अपना जलवा दिखाया है। वे टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के इतिहास में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उन्होंने 6.78 की इकॉनमी और 18.63 की औसत से रन खर्च करते हुए 47 विकेट झटके हैं। हालांकि, वे कभी भी अपनी टीम को ख़िताब नहीं जिता सके।

यह भी पढ़ें : प्लेऑफ में पहुंचने से पहले RCB का बिगड़ा ‘गेम’, इन 2 खिलाड़ियों ने टीम का छोड़ा साथ, अब कोहली का सपना रह जाएगा अधूरा 

Rahul Karki started his journalism journey in 2021 with Punjab Kesari, where he developed a strong foundation in news writing and reporting. This initial experience laid the groundwork for his career in...

Exit mobile version