Posted inक्रिकेट

एक दूसरे से बात नहीं करते टीम इंडिया के ये 2 खिलाड़ी, कभी थी चड्डी-बड्डी यारी, अब दूर से ही बदल लेते हैं रास्ता

These-Two-Players-Of-Team-India-Do-Not-Talk-To-Each-Other-Once-They-Were-Friends-Now-They-Exchange-Ways-From-A-Distance

Team India: भारतीय टीम के खिलाड़ियों की दोस्ती के चर्चा पूरी दुनिया में है। ये खिलाड़ी मैदान में तो आपस में खूब मस्ती करते दिखते ही है। लेकिन असल जिंदगी में भी इनकी दोस्ती देखने लायक होती है। लेकिन क्या आप जानते है टीम इंडिया (Team India) के ऐसे भी 2 खिलाड़ी है जो एक दूसरे से बात तक नहीं करते है। तो आइए जानते है कौन है वो दो खिलाड़ी और आखिर क्यों नहीं करते है एक दूसरे से बात।

10 साल से नहीं हुई एक दूसरे से बात

Team India

टीम इंडिया (Team India) के पूर्व खिलाड़ी और बेहतरीन ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने पहली बार अपने और एमएस धोनी के रिश्ते के बारे में खुलकर बात की है। भज्जी ने हाल ही में ये खुलासा किया है कि उनकी धोनी से ज्यादा बात नहीं होती है और फोन पर बात किए हुए 10 साल से भी ज्यादा समय हो गया है। भज्जी से जब एक इंटरव्यू के दौरान पूछा गया कि उनकी धोनी से बात होती है कि नहीं तो इसके जवाब में भज्जी ने कहा कि नहीं धोनी से बात नहीं होती है।

बात न होने के पीछे क्या है कारण

Team India

भज्जी (Team India) ने बताया कि जब मैं आईपीएल में सीएसके के लिए खेलता था तो उसी समय उनसे बात हुई लेकिन फोन पर नहीं बस जब हम मिले। फोन पर हम दोनों को बात किए हुए लगभग 10 साल हो गए हैं। मेरे पास इसको लेकर कोई कारण नहीं है, लेकिन शायद एमएस के पास कोई कारण हो। आगे उन्होंने कहा कि, हालांकि उसके पास भी कोई वजह होती तो बता देता। जब मैं चेन्नई सुपरकिंग्स में था, तब भी धोनी से कम ही बात होती थी।

2021 में क्रिकेट से लिया संन्यास

Team India

हरभजन और धोनी ने आखिरी बार 2015 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे मैच में एक साथ भारत (Team India) का प्रतिनिधित्व किया था। 2015 विश्व कप के बाद हरभजन और युवराज सिंह को भारतीय टीम से बाहर कर दिया गया था। हरभजन 2015 के बाद कोई अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेल सके। जिसके चलते उन्होंने 2021 में क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा की।

BGT में सिर्फ बैंच पर बैठा रह जाएगा ये टैलेंटेड खिलाड़ी, खेल चुका हैं 105 टेस्ट मैच

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...

Exit mobile version