T20 World Cup 2024: क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मैट टी20 क्रिकेट की लोकप्रियता किसी से छुपी नहीं है। इसके विस्तार का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है दुनिया के लगभग हर देशों में अब कोई न कोई लीग खेली जाती है। अगर आप भी टी20 के दीवाने हैं तो आपके लिए एक बेहद अच्छी खबर आई है। दरअसल अगले साल 2024 में टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2024) खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट के आगाज़ की तारीख का पहले ही ऐलान कर दिया गया था। बता दें कि पहली बार ऐसा होगा, जब 20 टीमें एक साथ शिरकत करेंगी। उसी कड़ी में दो और टीमों ने वर्ल्ड कप 2024 के लिए क्वालिफाई कर लिया।
यहां होगा टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आयोजन

आने वाला वक्त दुनियाभर के तमाम क्रिकेट प्रेमियों के लिए खुशियों की सौगात लेकर आने वाली है। इस समय आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 (ICC World Cup 2023) खेला जा रहा है। भारत में इसका आयोजन किया गया है। करीब डेढ़ महीने तक चलने वाले क्रिकेट के इस महाकुंभ का फाइनल 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। वहीं अगले साल आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) खेला जाएगा। 4 जून से इसका आगाज होगा और करीब एक महीने तक खेले जाने के बाद इसका खिताबी मुकाबला 30 जून को होगा। बता दें कि वेस्टइंडीज और यूएस इसकी संयुक्त रूप से मेजबानी करेगा।
इन दोनों टीमों ने किया क्वालिफाई

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) अगले साल 4 जून से शुरु होकर 30 जून तक खेला जाएगा। बता दें कि अमेरिका और वेस्टइंडीज इस बड़े टूर्नामेंट की मेजबानी करेंगे। इस बार पहली बार होगा जब 20 टूर्नामेंट किसी भी आईसीसी टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगी और खिताब के लिए प्रतियोगिता करेंगी। सभी टीमों को 5-5 ग्रुप में बांटा जाएगा। सभी ग्रुप की दो शीर्ष टीमें सुपर-8 के लिए क्वालिफाई करेंगी। वहीं इसके बाद चार-चार टीमों को 2 ग्रुप में बांच दिया जाएगा। फिर इन दोनों ग्रुप की टॉप टीमें सेमीफाइनल में पहुंच जाएंगी। बता दें कि इस बड़े टूर्नामेंट के लिए ओमान और नेपाल की टीमों ने क्वालिफाई कर लिया। अब 18 टीमों ने अपनी जगह पक्की कर ली है। नेपाल (Nepal) ने यूएई, तो वहीं ओमान ने बहरैन को हराकर अपना स्थान फिक्स किया।