Posted inक्रिकेट

भारतीय क्रिकेट के ये दिग्गज खिलाड़ी बॉलीवुड में कर चुके हैं काम, एक ने तो फिल्मों के लिए छोड़ दिया खेल

Team India
These veteran players of Team India have worked in Bollywood

भारत में क्रिकेट और बॉलीवुड के क्रेज के कारण ही कई भारतीय क्रिकेटर ने एक्टिंग में भी हाथ आजमाया है। भारत में तो क्रिकेट और बॉलीवुड का शुरुआत से ही एक खास सम्बंध रहा है। कई भारतीय टीम (Team India) के क्रिकेटरों और बॉलीवुड अभिनेताओं के बीच मधुर सम्बन्ध है और उसके कारण इनके रिश्ते गहरे हैं। अक्सर यह एक-दूसरे को पार्टियों में आमंत्रण भी देते भी दीखाई देते हैं। बहुत बार क्रिकेटरों और अभिनेत्रियों के रिश्ते मीडिया में भी चर्चा में भी आए हैं। कुछ तो एक दूसरे के साथ विवाह के बंधन में भी बंध गए थे। लेकिन आज हम आपको उन क्रिकेटरों के बारे में बताने वाले हैं, जिन्होंने फिल्मों में काम करने के लिए क्रिकेट छोड़ दिया।

05.) सलिल अंकोला

Salil Ankola

आपको बताते चलें कि टीम इंडिया (Team India) के दिग्गज और पूर्व धाकड़ बल्लेबाज सलिल अंकोला (Salil Ankola) ने क्रिकेट की शुरुआत सचिन तेंदुलकर के साथ ही की थी और उन्होंने क्रिकेट में कुछ समय तक बढ़िया प्रदर्शन भी किया था। लेकिन 28 साल की उम्र में संन्यास लेने के बाद उन्होंने फिल्मों में आने का फैसला किया। उन्होंने फिल्मों के चक्कर में क्रिकेट छोड़ दिया, फिल्मों के साथ-साथ वे 25 से ज्यादा टीवी धारावाहिकों में भी काम कर चुके हैं। उन्होंने सनी लियोन और संजय दत्त जैसे कलाकारों के साथ भी काम किया है।

04.) विनोद कांबली

Vinod Kambli

वर्ष 1996 के विश्व कप सेमीफाइनल मैच में श्रीलंका से हार जाने के बाद फुटफुट कर रोने वाले विनोद कांबली (Vinod Kambli) भी क्रिकेट छोड़कर फिल्मों से जुडने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में शामिल हैं। टीम इंडिया (Team India) के लिए उनके योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा, उन्होंने कई बड़े मैचों में अकेले दम पर भारत को जीत दिलाई है। मगर एक समय वे क्रिकेट से ऊब गए और फिल्मों में जाने का भी फैसला कर बैठे। उन्होंने भी बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त के साथ स्क्रीन शेयर की है। वर्ष 2002 में आई उस फिल्म का नाम अनर्थ था।

03.) योगराज सिंह

Yograj Singh

भारतीय टीम (Team India) के विश्व विजेता ऑलराउंडर युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह (Yograj Singh) ने भारत के लिए केवल 1 टेस्ट मैच और 6 वनडे इंटरनेशनल खेले हैं। मगर उनका एक्टिंग करियर बहुत ज्यादा अच्छा रहा है। योगराज सिंह ने बहुत सारी बॉलीवुड मूवी में काम किया है मगर उन्होंने बॉलीवुड फिल्म “भाग मिल्खा भाग” में सबसे खास भूमिका निभाई थी। इसके साथ-साथ इन्होंने पंजाबी फिल्मों में भी काम किया है। बता दें कि वे अपने विवादित बयानों के कारण भी चर्चा में रहते हैं और भारत के सबसे सफल कप्तान एमएस धोनी पर भी उन्होंने इसी तरह टिप्पणी कर सुर्खियां बटोरी थी।

02.) अजय जडेजा

Ajay Jadeja

टीम इंडिया (Team India) के पूर्व खिलाड़ी अजय जडेजा (Ajay Jadeja) भी अपनी किस्मत बॉलीवुड में आज़मा चुके हैं। अजय जडेजा ने बॉलीवुड में खेल, पल पल दिल की साथ और काई पो चे जैसी कमाल की फिल्मों में काम किया है। अजय जडेजा अपनी बल्लेबाज़ी में तो माहिर है, मगर फिल्मों में आने से पता चला कि वह अभिनय में भी माहिर है। अजय जडेजा ने भारतीय टीम के लिए 15 टेस्ट और 196 वनडे खेले है। अजय जडेजा ने भारत के लिए तकरीबन 5,935 रन बनाए है। अजय जडेजा ने भी क्रिकेट को फिल्मों के कारण से छोड़ दिया था।

01.) शिखर धवन

Shikhar Dhawan

यकीन करना मुश्किल है लेकिन भारतीय टीम (Team India) के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) भी बॉलीवुड में अपना डेब्यू कर चुके हैं। उन्होंने पिछले साल रिलीज हुए डबल एक्सल फिल्म में एक कैमयो के जरिए फिल्मों में कदम रखा था। हालाँकि, ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही थी, लेकिन शिखर धवन के किरदार को यहाँ बहुत ज्यादा तारीफ़ें मिली थी। बता दें कि इस समय खराब फॉर्म के कारण शिखर धवन टीम से बाहर चल रहे हैं और भारतीय टीम में वापसी का इंतजार भी कर रहे हैं।

 

इसे भी पढ़ें:-

5 खिलाड़ी जिन्होंने IPL में 140 करोड़ भारतीयों का जीता दिल, उसके बाद भी टीम इंडिया में नहीं मिला मौका 

W,W,W,W,W… IPL में पंजाब किंग्स ने जिस गेंदबाज को समझा बेकार, उसी ने अब 5 विकेट लेकर मचाया कोहराम

Exit mobile version