दक्षिण अफ्रीका के इस बल्लेबाज ने लिया अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास, सभी को कर दिया हैरान
दक्षिण अफ्रीका में पिछले कुछ दिनों से चल रही टी20 लीग संपन्न हो चुकी है जो काफी सफल रहीं। इस लीग की वजह से दक्षिण अफ्रीका के क्रिकेट में एक जान सी वापस आई हैं जिससे वापस फैंस क्रिकेट देखने के लिए मैदान में दिखाई दिए। अब इसी बीच दक्षिण अफ्रीका के 30 वर्षीय बल्लेबाज ने अचानक से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया हैं और अब हम आपको इसी बारें में बताएंगे।
थ्यूनिस डी ब्रुइन ने किया संन्यास का ऐलान
दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के खतरनाक बल्लेबाज थ्यूनिस डी ब्रुइन (Theunis de Bruyn) ने अपने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट का ऐलान करते हुए कहा कि मुझे क्रिकेट के उच्चतम स्तर पर अपने देश का प्रतिनिधित्व करने का सौभाग्य मिला है और यह मेरे करियर का सबसे गौरवपूर्ण क्षण रहा है। मैंने इस दौरान बौंडस भी बनाए हैं, मैंने यहाँ पर कई तरह के सबक भी सीखे हैं।
मोमेंटम मल्टीप्लाई टाइटन्स कि रिपोर्ट के मुताबिक क्रिकेटर ने कहा कि मैने यहाँ पर जो कौशल विकसित किए हैं और एक इंसान के रूप में मेरा विकास अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने के अनुभव के बिना संभव भी नहीं होता। मैंने मेरे बचपन का सपना देखा है, अपने हीरो के साथ ड्रेसिंग रूम में उसको साझा किया और दुनिया के कुछ सबसे प्रतिष्ठित स्थानों पर भी मैंने क्रिकेट खेला और मैं इस खेल के माध्यम से मुझे मिले अवसरों के लिए पर्याप्त धन्यवाद नहीं कह सकता।
साउथ अफ्रीका क्रिकेट को शुभकामनाएं
क्रिकेटर थ्यूनिस डी ब्रुइन (Theunis de Bruyn) ने आगे कहा कि मैंने जो कुछ भी हासिल किया है, उसे देखते हुए, अब समय आ गया है कि मैं अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दूं और अगले अध्याय पर अपना ध्यान केंद्रित करूं। मैं इस बात को लेकर बहुत ही उत्साहित हूं कि भविष्य मुझे क्या पेश कर सकता है और जीवन में अधिक सपनों और महत्वाकांक्षाओं का पीछा करने के लिए मैं इस वक्त उत्सुक हूं।
उन्होंने अपने बयान में आगे कहा कि मेरी पूरी यात्रा में शामिल होने वाले सभी लोगों को धन्यवाद और आगे क्या होगा इसके लिए प्रोटियाज (प्रिटोरिया कैपिटल्स) तथा क्रिकेट ऑफ दक्षिण अफ्रीका को शुभकामनाएं! आपको बताते चलें कि अभी तक थ्यूनिस डी ब्रुइन 92 टी-20 मैचों में 2318 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक तथा 12 अर्धशतक भी शामिल हैं। वह साउथ अफ्रीका के घरेलू टूर्नामेंट में प्रिटोरिया कैपिटल्स के लिए भी कई बार यादगार प्रदर्शन भी कर चुके हैं।
यह भी पढ़ें:-