Team India: कभी भारतीय टेस्ट क्रिकेट की दीवार कहे जाने वाले चेतेश्वर पुजारा और संकटमोचक अजिंक्य रहाणे अब शायद क्रिकेट के सबसे चुनौतीपूर्ण प्रारूप से हमेशा के लिए बाहर हो गए हैं। एक दौर था जब ये दोनों खिलाड़ी विदेशी दौरों पर भारतीय टीम की रीढ़ की हड्डी माने जाते थे।
लेकिन अब हालात ऐसे हैं कि न तो भारतीय टीम (Team India) में उनकी जगह बन रही है, और न ही उन्हें घरेलू टूर्नामेंट्स में खेलने का मौका मिल रहा है। जिसके बाद इन दोनों खिलाड़ियों का करियर लगभग खत्म माना जा रहा है।
Team India से पहले ही हो गई थी छुट्टी
चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे दोनों ही 2021-22 के बाद से भारतीय टेस्ट टीम (Team India) में लगातार अंदर-बाहर हो रहे थे। पुजारा को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के फाइनल में खेलने का मौका मिला था, लेकिन वह उसमें भी फ्लॉप रहे। दूसरी ओर, रहाणे को भी उसी फाइनल में एक आखिरी मौका दिया गया था, जिसमें उन्होंने एक अर्धशतक जरूर लगाया, लेकिन वह भी लंबे समय तक टीम में जगह नहीं बना सके।
यह भी पढ़ें: कौन है बांग्लादेशी मॉडल शांता पाल? सालों से भारत में रह रही थी पहचान छिपा कर, फर्जी दस्तावेजों के साथ पुलिस ने पकड़ा
घरेलू क्रिकेट से भी हुए दरकिनार
भारतीय क्रिकेट के दो अनुभवी सितारे चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे अब शायद भारतीय क्रिकेट में अपने आखिरी दौर में पहुंच चुके हैं। इसका सबसे बड़ा संकेत हाल ही में तब देखने को मिला, जब दलीप ट्रॉफी 2025 के लिए घोषित टीमों में इन दोनों दिग्गजों को जगह नहीं दी गई। चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे पहले ही टीम इंडिया (Team India) की टेस्ट योजनाओं से बाहर हो चुके हैं।
अब दोनों को दलीप ट्रॉफी जैसी प्रतिष्ठित घरेलू टूर्नामेंट में भी मौका नहीं मिला, जो यह दर्शाता है कि चयनकर्ताओं के नजर में इनका समय अब समाप्त हो चुका है।
No Ajinkya Rahane and Cheteshwar Pujara in the West Zone's Duleep Trophy squad. pic.twitter.com/Ftli0HdsPs
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) August 1, 2025
खत्म होने की कगार में पुजारा- रहाणे का करियर
भारतीय चयनकर्ता अब भविष्य की ओर देख रहे हैं। ऐसे में उनका पूरा ध्यान यशस्वी जायसवाल, श्रेयस अय्यर, सरफराज खान, ऋतुराज गायकवाड़ जैसे युवाओं पर है। ऐसे में पुजारा और रहाणे के लिए जगह बनाना मुश्किल ही नहीं, नामुमकिन जैसा लगता है।
चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे टीम इंडिया (Team India) से पहले ही बाहर थे, ऐसे में घरेलू क्रिकेट में भी उनका चयन न होना इस बात का संकेत देता है कि, ये दोनों खिलाड़ी चयनकर्ताओं की योजना का हिस्सा नहीं हैं। हालांकि, दोनों ने अभी तक संन्यास की औपचारिक घोषणा नहीं की है, लेकिन जिस तरह से उन्हें लगातार नजरअंदाज किया जा रहा है, उससे यह तय माना जा सकता है कि अब वापसी का रास्ता लगभग बंद हो चुका है।
यह भी पढ़ें: बोर्ड का सरप्राइज़ ऐलान, ओवल टेस्ट के बीच शार्दुल ठाकुर को सौंपी गई रेड बॉल की कमान