Team India : रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के नेतृत्व में भारतीय क्रिकेट टीम वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के फाइनल में पँहुच चुकी है,जहां भारतीय टीम का मुकाबला 5 बार की विश्व विजेता ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम (Australia Cricket Team) के साथ होगा। टीम इंडिया ने अंतिम बार एमएस धोनी की अगुवाई में 2011 में श्रीलंका को हराकर विश्व कप जीता था,उस मैच में गौतम गंभीर ने टीम इंडिया को जिताने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। 12 साल बाद अब फिर भारतीय टीम वर्ल्ड कप के फाइनल में पँहुच चुकी है और फैंस के बीच में इस बात की चर्चा है इस वर्ल्ड कप में कौन सा खिलाड़ी गौतम गंभीर वाली भूमिका निभाएगा?
Team India को चैंपियन बनाएगा ये खिलाड़ी

वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच होने वाले खितबी जंग में भारत और जिताने में किस खिलाड़ी की मुख्य भूमिका हो सकती है? इस बात की चर्चा पूरे क्रिकेट जगत में हो रही है। ऐसे में कुछ फैंस का ऐसा मानना है की भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल 2011 विश्व कप में गौतम गंभीर ने जिस तरह से टीम इंडिया को जिताने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी,वैसा काम कर सकते है। शुभमन गिल शानदार फॉर्म में है और न्यूज़ीलैंड के खिलाफ खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में 80 रनों की नाबाद पारी खेली थी।
यह भी पढ़े,,“वहां होता तो…”, भारत छोड़ विदेशी टीम में शामिल हुआ भारतीय क्रिकेटर, अब अपने ही देश के खिलाफ उगला जहर
शुभमन गिल का वर्ल्ड कप 2023 में प्रदर्शन

टीम इंडिया (Team India) के युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) इस साल के शुरुआत से ही शानदार प्रदर्शन कर रहे है। उन्होंने भारत में खेले जा रहे वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में भी शानदार प्रदर्शन किया है। वर्ल्ड कप शुरू होने के ठीक पहले डेंगू बुखार हो जाने के कारण शुभमन गिल वर्ल्ड कप 2023 के शुरुआती दो मैचों में नहीं खेल पाए थे। शुभमन गिल ने वर्ल्ड कप 2023 के 8 मैचों की 8 पारियों में 50 की शानदार औसत से 350 रन बनाए है। इस दौरान उनके बल्ले से 4 बार अर्धशतक निकले है। श्रीलंका के खिलाफ खेली गई 92 रनों की पारी शुभमन गिल की इस वर्ल्ड कप की सर्वश्रेष्ठ पारी थी।
यह भी पढ़े,,वर्ल्ड कप फाइनल से पहले टीम इंडिया को लगा तगड़ा झटका, चोटिल होकर ये खिलाड़ी 8 महीनों के लिए हुआ बाहर