Rohit Sharma : टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टी20 विश्व कप 2024 में बतौर कप्तान टीम को विजेता बनाने में सहायता की। विश्व चैंपियन बनने के बाद भारतीय टीम के कप्तान क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट से सन्यास का ऐलान भी कर दिया है। मौजूदा समय में वह अपनी छुट्टियों को खूब इन्जॉय कर रहे है। इस बीच यह चर्चा तेजी से चल रही है की टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ी रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की बायोपिक में फैंस किस अभिनेता को देखना चाहेंगे? इस पर प्रशंसकों ने अपनी बड़ी प्रतिक्रिया साझा की है।बायोपिक
ये अभिनेता निभाएगा Rohit Sharma की भूमिका
टी20 विश्व कप 2024 में भारतीय टीम के चैंपियन बनने के बाद से ही यह चर्चा तेजी से चल रही है की टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के उपर बायोपिक बन सकती है। ऐसे में कौन-सा अभिनेता भारतीय कप्तान की भूमिका फिल्म में निभा सकता है? इस पर ज्यादातर फैंस ने दिग्गज अभिनेता शाहरुख खान, ऋतिक रोशन अथवा रणवीर सिंह की बजाय रणबीर कपूर को पसंद किया है। प्रशंसकों के मुताबिक 41 वर्षीय अभिनेता रणबीर कपूर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की भूमिका बहुत अच्छे से निभा सकते है।
यह भी पढ़ें : किसी ने दिया धोखा तो कोई परिवार के चलते हुआ जुदा, बॉलीवुड के ये 5 पॉवर कपल जिनका प्यार रहा अधूरा
इन क्रिकेटरों की बन चुकी है बायोपिक
इन दिनों भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के बायोपिक को लेकर प्रशंसकों में खूब बातचीत की जा रही है। ऐसा माना जा रहा है की टी20 विश्व कप 2024 में टीम को चैंपियन बनाने वाले भारतीय कप्तान की बायोपिक भी जल्द ही बड़े परदे पर नजर आ सकती है।
आपको जानकारी के लिए बता दें अब टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एम एस धोनी, महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर और मोहम्मद अज़हरुद्दीन तथा महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज के उपर बायोपिक आ चुकी है। जबकी 1983 विश्व कप पर भी फिल्म बनाई जा चुकी है। इनमे एमएस धोनी पर बनी बायोपिक फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी।
यह भी पढ़ें : “अब तो आखिरी मैच में इनको…” 10 विकेट से जीतकर शुभमन गिल के सिर चढ़ा घमंड, 5वें मैच से पहले जिम्बाब्वे को दी चेतावनी