Posted inक्रिकेट

करीना कपूर के पति सैफ अली खान से शादी करना चाहती है ये बॉलीवुड एक्ट्रेस, तीसरी पत्नी बनने को है तैयार

करीना कपूर के पति सैफ अली खान से शादी करना चाहती है ये बॉलीवुड एक्ट्रेस, तीसरी पत्नी बनने को है तैयार

मुंबई: लड़के हो या लड़कियां सभी का कोई न कोई क्रश जरुर होता है. ऐसा भी होता है कई बार क्रश की हमसफर बन जाता है. चलिए आज हम आपको बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीती चोपड़ा के बारे में बताएंगे. उनका क्रश हैं.

बता दें परिणीती चोपड़ा वो एक्ट्रेस हैं जिन्होंने इंडस्ट्री में अपनी दम पर जगह बनाई है. उन्होंने यशराज के बैनर तले बनी फिल्म ‘लेडीज वर्सेज रिक्की बहल’ में सपोर्टिंग रोल कर अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद साल 2012 में आई यशराज बैनर की ही फिल्म ‘इश्कजादे’ से उन्होंने लीड एक्ट्रेस के तौर पर बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इस फिल्म में उनके को-स्टार अर्जुन कपूर थे. यह फिल्म परिणीती के लिए हिट साबित हुई.

जानकारी के मुताबिक सोशल मीडिया पर परिणीति की प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा पर्सनल लाइफ की चर्चा रहती है. सभी जानते हैं कि परिणीति काफी चुलबुली हैं और अपने दिल की बात बड़े ही बेबाकी से रखती हैं. एक बार परिणीति ने ये भी बताया कि उनका बॉलीवुड के किस एक्टर पर क्रश था.

सैफ अली खान को किडनैप करना चाहती हैं परिणिति चोपड़ा

परिणीति एक दो बार नहीं बल्कि कई मौकों पर ये कह चुकी हैं कि सैफ अली खान उनका क्रश हैं. इतना ही नहीं, अगर उन्हें मौका मिलेगा तो वह सैफ को किडनैप भी कर सकती हैं. ये बात पारी ने कपिला शर्मा के शो पर भी कहा था. दरअसल, एक बार अपने एक फिल्म के प्रमोशन के सैफ अली खान लिए ‘द कपिल शर्मा शो’ में पहुंचे थे. उस वक्त कपिल ने सैफ को वह क्लिप दिखाई थी जब परी उनके शो में पहुंची थीं और उन्होंने सैफ के लिए अपने दिल की बात कही थी. परी ने कहा था कि अगर उन्हें मौका मिलेगा तो वह सैफ को किडनैप कर लेंगी. इसके साथ ही उन्होंने ये कहा कि करीना को पहले से इस बात का पता है. वह जानती हैं मैं सैफ अली खान को पसंद करती हूं.

 

परी की इस वीडियों क्लिप देखने के बाद सैफ ने दिया था ऐसा रिएक्शन

बता दें वीडियो क्लिप देखने के बाद सैफ का रिएक्शन देखने लायक था. वह एक दम हैरान थे. वहीं, कपिल शर्मा मजाक में कहते हैं, किस्मत हो तो सैफ अली खान जैसी इन्हें पहली ही करीना बीवी के रूप में मिली हैं और अब परिणीति भी इन्हें ही किडनैप करना चाहती हैं.

वहीँ अगर करीना कपूर और सैफ अली खान की बात करें तो दोनों ने 2012 में शादी के बंधन में बधे थे शादी से पहले ये कपल काफी वक्त तक रिलेशनशिप में रहे थे. जिसके बाद दोनों ने ये फैसला लिया. शादी के चार साल बाद करीना ने अपने पहले बेटे तैमूर को जन्म दिया. उसके बाद इसी साल फरवरी में करीना ने अपने दूसरे बेटे जेह को जन्म दिया हैं. ये कपल डॉन बच्चों के पैरेंट्स हैं.

Exit mobile version