Posted inक्रिकेट

चौथे टी20 में अक्षर पटेल की जगह ले सकता है ये ऑलराउंडर खिलाड़ी, गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों में करता है कमाल

चौथे टी20 में अक्षर पटेल की जगह ले सकता है ये ऑलराउंडर खिलाड़ी, गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों में करता है कमाल

Axar Patel: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS)  के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज में टीम इंडिया (Team India) 2-1 से आगे है. पिछले मैच में टीम को करारी हार का सामना करना पड़ा था. 222 रन बनाने के बावजूद टीम मैच हार गई. इस मैच में गेंदबाजों की जमकर पिटाई हुई. अब सीरीज का अगला मैच 1 दिसंबर को रायपुर में खेला जाएगा. लेकिन इस मैच में गेंदबाज अक्षर पटेल (Axar Patel) की जगह इस ऑलराउंडर को मौका दिया जा सकता है.

Axar Patel को बाकी बचे मैच के लिए किया जाएगा बाहर

Axar Patel

अक्षर पटेल (Axar Patel) ने पिछले मैच में अपने चार ओवर के स्पेल में 37 रन देकर 1 विकेट लिया था. लेकिन वह मैच का 19वां ओवर डालने आये. लेकिन उन्होंने उस ओवर में 22 रन दे दिये. अब उनकी जगह किसी और ऑलराउंडर को टीम में मौका दिया जा सकता है. ये ऑलराउंडर खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि वॉशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) हैं. सीरीज के बाकी बचे दो मैचों के लिए सुंदर को टीम में मौका दिया जा सकता है. अक्षर के प्रदर्शन को देखते हुए अब सुंदर को खेलने का मौका दिया जा सकता है.

अगले मैच में खेलते नजर आ सकते हैं Washington Sundar

Washington Sundar

अब बचे हुए दो मैचों में वॉशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) को टीम में शामिल किया जा सकता है. इस सीरीज के लिए सुंदर को स्क्वाडमें जगह दी गई है. उन्होंने टीम इंडिया के लिए अब तक 40 टी20 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 31 विकेट लिए हैं. इस दौरान उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से 107 रन बनाए हैं. टीम उन्हें दो मैचों में जगह देकर उनकी गेंदबाजी को परखना चाहेगी. आपको बता दें कि इस बाकी दो मैचों के लिए श्रेयस अय्यर को भी टीम में शामिल किया गया है.

यह भी पढ़ें: अगले 2 टी20 के लिए चुनी गई नई टीम इंडिया, धोनी के चेले की सालों बाद वापसी, इन 17 खिलाड़ियों को मिला मौका

गाबा टेस्ट जिताकर यॉर्कर किंग बन चुका था ये गेंदबाज, लेकिन टीम इंडिया में चल रही राजनीति की वजह से हुआ करियर खत्म 

Exit mobile version