Posted inक्रिकेट

IPL 2025 के बीच फैंस को लगा तगड़ा झटका, 127 विकेट चटकाने वाले ऑलराउंडर ने संन्यास का किया ऐलान

This-All-Rounder-Retired-During-Ipl-2025

IPL 2025 : आईपीएल 2025 (IPL 2025) के दौरान क्रिकेट प्रेमियों को बड़ा झटका लगा है। एक अनुभवी ऑलराउंडर, जिन्होंने बल्ले और गेंद से शानदार प्रदर्शन किया, ने क्रिकेट को अलविदा कह दिया। उनके इस फैसले से फैंस काफी निराश हैं। खासकर आईपीएल 2025 जैसे बड़े टूर्नामेंट के बीच यह खबर चौंकाने वाली है।

खेल प्रेमियों के लिए यह किसी झटके से कम नहीं है। उनके संन्यास की घोषणा के साथ ही क्रिकेट जगत में चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है।

IPL 2025 : शानदार रहा है प्रथम श्रेणी करियर

हम बात कर रहे हैं ऑस्ट्रेलिया के मोइजेस हेनरिक्स की, जिन्होंने प्रथम श्रेणी करियर में 6830 रन बनाए, जिसमें 13 शतक शामिल हैं। उन्होंने 30.75 की औसत से 127 विकेट हासिल किए। आईपीएल 2025 (IPL 2025) के बीच उनके संन्यास लेने से फैंस निराश हैं।

मोइजेस हेनरिक्स का इंटरनेशनल क्रिकेट करियर

आईपीएल 2025 (IPL 2025) के बीच संन्यास लेने वाले मोइजेस हेनरिक्स ने ऑस्ट्रेलिया के लिए चार टेस्ट, 16 वनडे और 24 टी20 मुकाबले खेलने में कामयाब रहे। उन्होंने टेस्ट की आठ पारियों में 164, वनडे की 15 पारियों में 117 और टी20 की 21 पारियों में 355 रन बनाए हैं।

वहीं बात करें उनके गेंदबाजी प्रदर्शन के बारे में तो वह टेस्ट की चार पारियों में 82.0 की औसत से दो, वनडे की 12 पारियों में 43.38 की औसत से आठ और टी20 की 10 पारियों में 27.71 की औसत से सात विकेट चटकाने में कामयाब रहे।

IPL 2025 के बीच लिया संन्यास का फैसला

आईपीएल 2025 (IPL 2025) के बीच संन्यास की घोषणा करते हुए हेनरिक्स ने खुलासा किया कि इस साल क्रिसमस से पहले ही उन्होंने यह फैसला कर लिया था कि अब उन्हें शेफील्ड शील्ड क्रिकेट नहीं खेलना चाहिए। अपने राज्य के लिए खेलने और उसका नेतृत्व करने को उन्होंने गर्व की बात बताया।

चल रहे आईपीएल 2025 (IPL 2025) के रोमांच के बीच संन्यास लेने वाले हेनरिक्स आईपीएल में भी शिरकत करने में कामयाब रहे। उन्होंने यहां कई टीमों की तरफ से शिरकत करते हुए कुल 62 मुकाबलों में हिस्सा लिया। इस बीच 54 पारियों में 27.78 की औसत से 788 रन बनाने में कामयाब रहे।

हेनरिक्स को गेंदबाजी के दौरान 60 पारियों में 30.69 की औसत से 42 सफलता प्राप्त हुई। आईपीएल 2025 (IPL 2025)  के बीच इस ऑलराउंडर का संन्यास लेना निश्चित रूप से उनके फैंस के लिए एक भावुक पल है। मोइजेस हेनरिक्स के योगदान को क्रिकेट जगत में लंबे समय तक याद रखा जाएगा।

Sunil Kumar is a journalist with a Master’s in Journalism and Mass Communication from MGKVP, Varanasi. He has worked with several media organizations. Since February 2025, he has been associated with...

Exit mobile version