Posted inक्रिकेट

6,6,6,6,6,1,6,6,6,6,6,6…..इस बल्लेबाज़ ने 1 ओवर में उड़ा दिए 40 रन, बना क्रिकेट का ‘गॉड मोड’

This Batsman Blew Away 40 Runs In 1 Over, Became The 'God Mode' Of Cricket
cricket

Cricket: आज के दौर में टी20 क्रिकेट में आपने एक ओवर में 20 – 25 रन आसानी से बनते देखे होंगे। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि कोई बल्लेबाज़ एक ही ओवर में 40 रन भी बना सकता है? जी हाँ, रविवार को खेले गए एक मुकाबले में ऐसा ही नज़ारा देखने को मिला, जब एक बल्लेबाज़ ने गेंदबाज़ को पूरी तरह रिमांड पर ले लिया और क्रिकेट (Cricket) फैंस को यकीन करने का मौका ही नहीं दिया कि यह हकीकत है या सपना।

सलमान नज़ीर का तुफ़ानी शो

Team India

केरल क्रिकेट लीग (KCL) की टीम कालीकट ग्लोबस्टार्स के स्टार खिलाड़ी सलमान नज़ीर ने नंबर 6 पर उतरकर धमाकेदार पारी खेली। उन्होंने महज़ 26 गेंदों में 86 रन जड़ डाले और अपनी टीम को रोमांचक जीत दिलाई। सबसे खास बात रही उनका आख़िरी ओवर, जिसमें उन्होंने छक्कों की ऐसी बरसात की जिसे देखकर हर कोई दंग रह गया।

क्रिकेट से जुड़ी अन्य खबरें यहाँ पढ़ें

आख़िरी ओवर में 40 रन

नज़ीर ने अदानी त्रिवेंद्रम रॉयल्स के गेंदबाज़ अभिजीत प्रवीण पर लगातार छक्कों की झड़ी लगाई। इतना ही नहीं, इससे पहले 19वें ओवर में उन्होंने तेज़ गेंदबाज़ बेसिल थम्पी की जमकर धुनाई करते हुए 31 रन बटोरे। यानी सिर्फ़ दो ओवरों में नज़ीर ने अकेले दम पर अपनी टीम के खाते में 71 रन जोड़ दिए। उनके बल्ले से 12 गेंदों में 11 छक्के निकले। ऐसा लग रहा था उन्होंने अपना ‘गॉड मोड’ चालू कर लिया है।

मैच का नतीजा और आगे का सफर

कालीकट ग्लोबस्टार्स ने नज़ीर की इस आतिशी पारी की बदौलत 20 ओवर में 186 रन बनाए और जवाब में अदानी त्रिवेंद्रम रॉयल्स 173 पर ऑलआउट हो गए। टीम 13 रन से जीत गई और नज़ीर मैन ऑफ द मैच बने। फिलहाल वे केरल के घरेलू क्रिकेट (Cricket) में भी खेलते हैं और हाल ही में उन्हें दलीप ट्रॉफी 2025 के लिए साउथ ज़ोन की टीम में चुना गया है।

यह भी पढ़ें: ईशा देओल से तलाक लेते ही Bharat Takhtani इस लड़की को कर रहे हैं डेट, खुद किया कंफर्म

Rahul Karki started his journalism journey in 2021 with Punjab Kesari, where he developed a strong foundation in news writing and reporting. This initial experience laid the groundwork for his career in...

Exit mobile version