Cricket: आज के दौर में टी20 क्रिकेट में आपने एक ओवर में 20 – 25 रन आसानी से बनते देखे होंगे। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि कोई बल्लेबाज़ एक ही ओवर में 40 रन भी बना सकता है? जी हाँ, रविवार को खेले गए एक मुकाबले में ऐसा ही नज़ारा देखने को मिला, जब एक बल्लेबाज़ ने गेंदबाज़ को पूरी तरह रिमांड पर ले लिया और क्रिकेट (Cricket) फैंस को यकीन करने का मौका ही नहीं दिया कि यह हकीकत है या सपना।
सलमान नज़ीर का तुफ़ानी शो
केरल क्रिकेट लीग (KCL) की टीम कालीकट ग्लोबस्टार्स के स्टार खिलाड़ी सलमान नज़ीर ने नंबर 6 पर उतरकर धमाकेदार पारी खेली। उन्होंने महज़ 26 गेंदों में 86 रन जड़ डाले और अपनी टीम को रोमांचक जीत दिलाई। सबसे खास बात रही उनका आख़िरी ओवर, जिसमें उन्होंने छक्कों की ऐसी बरसात की जिसे देखकर हर कोई दंग रह गया।
क्रिकेट से जुड़ी अन्य खबरें यहाँ पढ़ें
आख़िरी ओवर में 40 रन
नज़ीर ने अदानी त्रिवेंद्रम रॉयल्स के गेंदबाज़ अभिजीत प्रवीण पर लगातार छक्कों की झड़ी लगाई। इतना ही नहीं, इससे पहले 19वें ओवर में उन्होंने तेज़ गेंदबाज़ बेसिल थम्पी की जमकर धुनाई करते हुए 31 रन बटोरे। यानी सिर्फ़ दो ओवरों में नज़ीर ने अकेले दम पर अपनी टीम के खाते में 71 रन जोड़ दिए। उनके बल्ले से 12 गेंदों में 11 छक्के निकले। ऐसा लग रहा था उन्होंने अपना ‘गॉड मोड’ चालू कर लिया है।
6,6,6,6,6,1,6,6,6,6,6,6 BY SALMAN NIZAR IN KCL 🥶
– One of the Craziest Six Hitting ever, 11 Sixes in the last 12 balls. pic.twitter.com/NpQiUhzTU7
— Johns. (@CricCrazyJohns) August 30, 2025
मैच का नतीजा और आगे का सफर
कालीकट ग्लोबस्टार्स ने नज़ीर की इस आतिशी पारी की बदौलत 20 ओवर में 186 रन बनाए और जवाब में अदानी त्रिवेंद्रम रॉयल्स 173 पर ऑलआउट हो गए। टीम 13 रन से जीत गई और नज़ीर मैन ऑफ द मैच बने। फिलहाल वे केरल के घरेलू क्रिकेट (Cricket) में भी खेलते हैं और हाल ही में उन्हें दलीप ट्रॉफी 2025 के लिए साउथ ज़ोन की टीम में चुना गया है।
यह भी पढ़ें: ईशा देओल से तलाक लेते ही Bharat Takhtani इस लड़की को कर रहे हैं डेट, खुद किया कंफर्म