Posted inक्रिकेट

8 महीने बाद टीम इंडिया में लौटा 28 साल का ये बल्लेबाज, अब खत्म करेगा ट्रॉफी जीतने का सूखा

This Batsman Of Team India Will Win India The Trophy Of Asia Cup 2023

टीम इंडिया (Team India) को अगले कुछ दिनों में कई महत्वपूर्व मुकाबले खेलने हैं। शनिवार को वे एशिया कप 2023 का अपना पहला मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ खेलेंगे। इसके बाद 17 सितम्बर को टूर्नामेंट के फाइनल के भारतीय खेमा ऑस्ट्रेलिया से तीन मुकाबलों की वनडे सीरीज में भिड़ेगा और फिर खेला जाएगा आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप।

इन अहम मुकाबलों से पहले टीम इंडिया में एक दमदार खिलाड़ी की वापसी हुई है, जिसने टीम इंडिया (Team India) को एशिया कप 2023 की जीतने का प्रबल दावेदार बना दिया है। साथ ही यह खिलाड़ी भारतीय क्रिकेट फैंस का लगभग एक दशक से आईसीसी ट्रॉफी जीतने का इंतजार भी खत्म करवा सकता है। आइये जानते हैं इस धाकड़ खिलाड़ी के बारे में।

8 महीने बाद नीली जर्सी पहनेगा यह खिलाड़ी

Shreyas Iyer

एशिया कप 2023 के लिए भारतीय स्क्वाड का ऐलान करते समय मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने एक ऐसी घोषणा की, जिससे सभी भारतीय फैंस ख़ुशी से झूम उठे। दरअसल, 8 महीनों के बाद धाकड़ बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को टीम इंडिया में शामिल किया गया है। उन्होंने आखिरी बार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मार्च में टी20 मैच खेला था।

वहीं, इसी साल 15 जनवरी को उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ तिरुवनंतपुरम में आखिरी बार ओडीआई प्रारूप खेला था। अय्यर की वापसी से कमजोर नजर आ रहे भारतीय मध्यक्रम को काफी मजबूती मिली है। वे पिछले कुछ समय से टीम इंडिया (Team India) के लिए नंबर 4 पर बल्लेबाजी करते हुए बेहतरीन प्रदर्शन दिखा रहे हैं।

यह भी पढ़ें: धोनी का तैयार किया हुआ गेंदबाज एशिया कप 2023 में भारत के लिए बनेगा दिक्कत, रफ्तार से काटता है बवाल

ऐसा रहा है अय्यर का प्रदर्शन

Shreyas Iyer

28 साल के श्रेयस अय्यर ने अभी तक 42 एकदिवसीय मुकाबले खेल हैं, जिनमें उन्होंने 46.60 के औसत से 1631 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 2 शतक और 14 अर्धशतक निकले। इसके अलावा उन्होंने 10 टेस्ट मैचों में 666 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतकीय और 5 अर्धशतकीय पारी भी शामिल है। वहीं श्रेयस ने 49 टी20 मैचों में 7 अर्धशतक लगाते हुए 1043 रन बनाए हैं।

दाएं हाथ के बल्लेबाज का घरेलू क्रिकेट में भी अच्छा प्रदर्शन रहा है। उन्होंने 65 फर्स्ट क्लास मुकाबलों में 13 शतकों और 29 अर्धशतकों की मदद से 5366 रन बनाए हैं, जबकि लिस्ट में उनके बल्ले से 124 मैचों में 4794 रन बनाए हैं। ये आंकड़े बताते हैं कि अय्यर का फिट भारत के लिए कितनी बड़ी बात है और वो कैसे ट्रॉफी जीतने में भारतीय टीम के लिए बड़ा योगदान दे सकते हैं।

यह भी पढ़ें: धोनी का तैयार किया हुआ गेंदबाज एशिया कप 2023 में भारत के लिए बनेगा दिक्कत, रफ्तार से काटता है बवाल

Rahul Karki started his journalism journey in 2021 with Punjab Kesari, where he developed a strong foundation in news writing and reporting. This initial experience laid the groundwork for his career in...

Exit mobile version