Posted inक्रिकेट

श्रीलंका के खिलाफ मैच से बाहर हुए श्रेयस अय्यर, रोहित शर्मा नहीं देंगे अब मौका, 107.43 की स्ट्राइक रेट से रन कूटने वाला करेगा रिप्लेस 

श्रीलंका के खिलाफ मैच से बाहर हुए श्रेयस अय्यर, रोहित शर्मा नहीं देंगे अब मौका, 107.43 की स्ट्राइक रेट से रन कूटने वाला करेगा रिप्लेस 

Shreyas Iyer: वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023)  में टीम इंडिया (Team India) का शानदार प्रदर्शन जारी है. आज टीम का मुकाबला इंग्लैंड से है. दोनों टीमों के बीच लखनऊ में मैच खेला जा रहा है. भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने शुरुआती कुछ विकेट जल्दी गंवा दिए. हालांकि कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अच्छी पारी खेली. लेकिन टीम की इस हालत के बाद रोहित श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को प्लेइंग इलेवन से बाहर करने जा रहे हैं. आइए जानते हैं अय्यर की जगह किसे टीम में मौका दिया जाएगा ओर कौन है यह खिलाड़ी.

इस खिलाड़ी को टीम में मिलेगी जगह

इंग्लैंड के सामने टीम इंडिया ने अपने तीन विकेट जल्दी गवां दिए. इन तीन विकेटों में एक विकेट श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) का भी था. जब श्रेयस बल्लेबाजी करने आए तो टीम मुश्किलों में थी और उनके पास अपने आप को साबित करने का मौका था. लेकिन श्रेयस ऐसा करने में असफल रहे और अपना विकेट फेक दिया। उन्होंने 16 गेंदों का सामना किया और केवल 4 रन बनाए। अब तक इस वर्ल्ड कप में उन्होंने केवल 134 रन बनाए हैं. ऐसे में कप्तान रोहित उनकी जगह ईशान किशन (Ishan Kishan) को मौका दे सकते हैं.

इंग्लैंड के खिलाफ लड़खड़ाई टीम इंडिया

लखनऊ में इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया लड़खड़ा गई. टीम ने महज 40 रन पर अपने 3 विकेट खो दिए थे. हालांकि कप्तान रोहित शर्मा ने कप्तानी पारी खेली और 87 रन बनाए. टीम का पहला विकेट 26 रन पर शुभमन गिल के रूप में गिरा. इसके बाद बल्लेबाजी करने आए विराट कोहली अपना खाता भी नहीं खोल सके और 27 रन पर टीम को दूसरा झटका लगा। इसके बाद मैदान पर आए श्रेयस अय्यर भी कुछ खास नहीं कर सके और 16 गेंदों में सिर्फ 4 रन ही बना पाए.

यह भी पढ़ें: VIDEO: खराब शॉट खेलकर आउट हुए विराट कोहली, तो ड्रेसिंग रूम में निकाला गुस्सा, कुर्सी में मारे लात-घूसे 

यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत के वापसी की डेट आई सामने, इस खतरनाक टीम के खिलाफ खेलते आएंगे नजर

Exit mobile version